1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 26 Oct 2025 07:48:31 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
VAISHALI: बिहार में चुनाव प्रचार के बीच उम्मीदवार को हत्या किेये जाने की धमकी मिली थी। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। लेकिन पुलिस ने इस मामले का जब खुलासा किया तो हैरान करने वाली बातें सामने आई। आरोपी ने अपने भाई को फंसाने की नियत से यह साजिश रची थी और भाई के मोबाइल सीम का इस्तेमाल कर धमकीभरा कॉल किया था।
दरअसल चुनाव प्रचार के बीच बीते 22 अक्टूबर को बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला जो चुनाव लड़ रही है। शिवानी की हत्या किये जाने की धमकी देने के बाद से आरोपी फरार था। आरोपी ने पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर धमकी दी थी कि चुनाव-प्रचार के दौरान प्रत्याशी शिवानी शुक्ला की हत्या वो कर देगा। शिवानी शुक्ला बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी है। शिवानी को आरजेडी ने लालगंज से अपना प्रत्याशी बनाया है।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की और छानबीन शुरू कर दी। शुरूआती जांच में पता चला कि लालगंज के धनुषी के रहने वाले रणधीर कुमार के नाम के सिम से धमकी दी गयी है। पुलिस ने शुरूआती जांच के दौरान रणधीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रणधीर को भी पता नहीं था कि उसके मोबाइल से मुन्ना शुक्ला की बेटी को जान से मारने की धमकी दी गयी है।
वो इन सब बातों से अंजान था। लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि आरोपी रणधीर का सगा भाई रंजीत है, जो हैदराबाद में रहता था। पुलिस तुरंत हैदराबाद पहुंच गई और मौके से रंजीत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ की आरोपी मुन्ना शुक्ला का करीबी था और मुन्ना शुक्ला से राजनितिक नजदीकियां थी। आरोपी रंजीत ने अपने भाई को फंसाने की नीयत से यह साजिश रची थी।