राघोपुर से तेजस्वी यादव ने किया नामांकन, लालू-राबड़ी रहे मौजूद

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पर्चा भरा। नामांकन के दौरान लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और मीसा भारती मौजूद रहे। रोड शो में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Oct 2025 04:17:51 PM IST

बिहार

रोड शो में उमड़ी भीड़ - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवम्बर को होगी। वही 14 नवम्बर को मतगणना होगी। इससे पूर्व उम्मीदवार अपना नामांकन कर रहे हैं। आज कई दिग्गज नेताओं ने अपना नॉमिनेशन किया। तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन पर्चा भरा। इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और संजय यादव भी मौजूद रहे। 


नामांकन से पहले तेजस्वी यादव ने रोड शो किया। जिसमें भारी संख्या में राजद कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखने को मिली। वही आज ही लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर महुआ से नामांकन करने वाले थे। लेकिन उन्होंने आज नॉमिनेशन करने से मना कर दिया। अब तेजप्रताप यादव कल 16 अक्टूबर को महुआ से नामांकन करेंगे। आज ही उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी लखीसराय से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। नॉमिनेशन के बाद विजय सिन्हा खुली जीप में रोड शो किया।


तेजस्वी यादव ने नामांकन से पहले कहा कि दो बार से राघोपुर की जनता ने मुझ पर विश्वास किया है। ये तीसरी बार नामांकन हमने किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि राघोपुर की जनता मालिक तेजस्वी पर भरोसा जताएगी। यहां की जनता हमारे साथ खड़ी है। हमारी सरकार बनने जा रही है और कोई ऐसा परिवार नहीं बचेगा जिनको एक सरकारी नौकरी ना हो। अपराध और भ्रष्टाचार से बिहार की जनता त्रस्त है। बिहार के लोग तेजी से विकास करना चाहते हैं। बिहार की जनता इस बार बदलाव चाहती है और इस बार बदलाव तय है। अब बिहार की जनता बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाएगी। अब जेडीयू को ललन सिंह, संजय झा और विजय चौधरी मिलकर चला रहे है। ये तीनों नेता बीजेपी के हाथों बिक गये हैं इन लोगों ने जेडीयू को बर्बाद कर दिया है। अब नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड नहीं है। 


राघोपुर से नामांकन करने के बाद तेजस्वी यादव ने कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया है और अपनी बातें रखी है। तेजस्वी ने बताया है कि यदि वो चुनाव जीतते हैं तो क्या काम करेंगे? फेसबुक पर तेजस्वी यादव ने यह लिखा कि प्रिय बिहारवासियों, आज राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया। रास्ते भर और नामांकन के दौरान आप सभी लोगों के प्यार, दुलार और आशीर्वाद से अभिभूत हूँ। ये नामांकन ऐतिहासिक है। राघोपुर और बिहार इस नामांकन के साथ विकास का एक नया अध्याय लिख चुका हैं। ये नामांकन खाली तेजस्वी का नहीं पूरे बिहार में बदलाव के लिए नामांकन है। 

ये नामांकन है:-
हर परिवार में सरकारी नौकरी के लिए
बेरोजगारी खत्म करने के लिए
हर घर शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए 
महंगाई घटाने और पाँच सौ रुपये में सिलेंडर के लिए
सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांग पेंशन बढ़ाने के लिए 
बिहार में उद्योग-धंधे लगाने के लिए 
बिहार की हर महिला का 2500 रुपये महीना पाने के लिए 
बिहार के हर घर का दो सौ यूनिट फ्री बिजली के लिए 
अच्छे स्मार्ट स्कूलों में बिहार के बच्चों का नामांकन 
अच्छे अस्पताल में हर मरीज का नामांकन 
MAA (मकान, अन्न, आमदनी) योजना में नामांकन 
बिहार की हर बेटी का BETI योजना में नामांकन 
बिहार में अपराध से मुक्ति, अन्याय से मुक्ति का नामांकन
बिहार में प्रति व्यक्ति आय और प्रति व्यक्ति निवेश बढ़ाने के लिए 
तेजस्वी यादव के साथ-साथ आज बिहार के हर इंसान ने सीएम बनने के लिए नामांकन किया है, CM ऑफ़ बिहार यानी Change Maker of Bihar
अब बिहार को आगे ले जाने का सपना सच होने की दहलीज़ पर है, नामांकन हो चुका है बिहार की जनता बदलाव की मुहर 14 नवंबर को लगाने जा रही है। आज बिहार का हर वर्ग कह रहा है बिहार में नवक्रांति होने जा रही है।
मैं तेजस्वी यादव बिहार के जन-जन से ये अपील करता हूँ कि अपने बेटे, अपने भाई, अपने दोस्त तेजस्वी का हौसला ऐसे ही बढ़ाते रहें। कांटो और पथरीली राहों पर चलते हुए तरक़्क़ी के रास्ते बनाते रहे, एक महीना भी शेष नहीं रहा, मेरा वादा है आप सभी से आपके एक-एक पसीने की बूँद का मान रखूँगा। 20 बरसों से जो पीड़ा, दुख, अन्याय, अवरोध, असहायपन, असुविधा, अराजकता, तानाशाही आप झेलते आ रहे हैं वो सब शपथ ग्रहण के हस्ताक्षर के साथ ही समाप्त होगा। 
परिवर्तन की गूँज है भारी 
हक लेने आ रहें हैं बिहारी 
जय हिन्द, जय बिहार, जय बिहारी!