1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Sep 2025 07:07:58 PM IST
पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया
VAISHALI: वैशाली में अवैध हथियार के साथ 5 लाख कैश बरामद किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष शर्मा के रूप में हुई है जो धर्मदेव शर्मा का बेटा है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने संतोष शर्मा को जेल भेज दिया है। सराय थाना और पटना एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की।
दरअसल कांड संख्या 229/25 के आरोपी शिवम कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई थी। जो सराय थाना क्षेत्र के सिसौनी प्रबोधी गांव का रहने वाला है। छापेमारी के दौरान शिवम कुमार के पिता संतोष शर्मा को कुछ सामान छिपाने का प्रयास करते देखा गया। जिसके बाद जब उनके घर की तलाशी ली गयी तब वहां से एक पिस्टल, राइफल, एयर गन, 5 लाख 2 हजार रुपए कैश बरामद किया गया।