1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 29 Nov 2025 09:38:58 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विभाग ने राज्य में गुड़ उत्पादन इकाइयों की स्थापना हेतु लिए जाने वाले ऑनलाइन आवेदनों की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इच्छुक किसान और निवेशक अब 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। पहले यह तिथि 25 नवंबlर निर्धारित थी।
राज्य सरकार गन्ना खेती और चीनी उद्योग को मजबूती देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में बिहार राज्य गुड़ उद्योग प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत नई गुड़ उत्पादन इकाइयां लगाने पर किसानों और निवेशकों को 6 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का अनुदान प्रदान किया जाता है।
विभाग द्वारा यह मौका कार्यक्रम के सप्तम चरण के तहत दिया जा रहा है। गन्ना उद्योग विभाग के अनुसार, गुड़ उत्पादन इकाइयों को पूंजीगत लागत का 50% तक अनुदान देने का प्रावधान है। इच्छुक आवेदक विभाग की वेबसाइट (ccs.bihar.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पेराई क्षमता के आधार पर अनुदान
5 से 20 टन/दिन क्षमता: अधिकतम 6 लाख रुपये
21 से 40 टन/दिन क्षमता: अधिकतम 15 लाख रुपये
41 से 60 टन/दिन क्षमता: अधिकतम 45 लाख रुपये
60 टन/दिन से अधिक क्षमता: अधिकतम 1 करोड़ रुपये
किसानों और ग्रामीण उद्योगों को मिलेगा लाभ
जानकारी के मुताबिक, आवेदन लेने की प्रक्रिया अभी सप्तम चरण में चल रही है। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के ईख अधिकारी या सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं। यह योजना किसानों की आय बढ़ाने, ग्रामीण उद्योगों को मजबूती देने और राज्य में गन्ना-आधारित इकाइयों के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सरकार का यह कदम रोजगार, आर्थिक विकास और ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।