ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान Bihar Crime News: काजू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, वारदात में शामिल दो बदमाश अरेस्ट; शक के घेरे में बिहार का दारोगा पूर्वी चंपारण में शर्मनाक घटना: टैंकर के पलटने के बाद तेल लूटने की मची होड़, किसी ने नहीं की घायल ड्राइवर की मदद Bihar Transport News: 1.24 लाख घूस लेने में अदना सा 'परिवहन सिपाही' पर केस..हाकिम तो बच गए ! किसके इशारे पर महिला के खाते में मंगवाई गई राशि ? घर पर ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते 11 साल के बच्चे से प्यार कर बैठी 23 साल की लेडी टीचर, घुमाने के बहाने कई होटल में ले जाकर किया गंदा काम

Jobs News: इंडियन एयर फोर्स का जल्द होगा एग्जाम, एडमिट कार्ड जारी

इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 1) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह परीक्षा फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) और NCC स्पेशल एंट्री जैसे पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 11 Feb 2025 12:28:33 AM IST

 Indian Air Force exam

Indian Air Force exam - फ़ोटो Indian Air Force exam

IAF: इंडियन एयर फोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 1) 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।


एडमिट कार्ड के बारे में जरूरी जानकारी

IAF ने एडमिट कार्ड रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के ईमेल एड्रेस पर भी भेजा है।

यदि किसी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, तो वे AFCAT क्वेरी सेल से संपर्क कर सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर: 020-25503105 / 020-25503106

ईमेल: afcatcell@cdac.in


AFCAT 2025 के तहत भरी जाने वाली पोस्ट्स

इस बार AFCAT के माध्यम से कुल 336 पद भरे जाएंगे। इनमें शामिल हैं:

फ्लाइंग ब्रांच: 30 पद

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल): 189 पद

ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल): 117 पद

स्पेशल एंट्रीज: NCC स्पेशल एंट्री और मेट्रॉनोलॉजी एंट्री

यह परीक्षा इंडियन एयरफोर्स की फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच के साथ NCC स्पेशल एंट्रीज के लिए आयोजित की जा रही है।


परीक्षा की तारीख और समय

परीक्षा तारीख: 22 और 23 फरवरी 2025

परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी:

शिफ्ट 1: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे

शिफ्ट 2: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे


एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

ऑफिशियल वेबसाइट: afcat.cdac.in पर जाएं।

होमपेज पर AFCAT एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।

लॉगिन क्रेडेंशियल्स (यूजरनेम और पासवर्ड) दर्ज करें।

एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

डिटेल्स चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें।

एडमिट कार्ड का प्रिंट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

योग्यता (Eligibility Criteria)


शैक्षणिक योग्यता:

12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश में कम से कम 50% अंक।

या इंजीनियरिंग का 3 वर्षीय डिप्लोमा (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, आईटी) में 50% अंकों के साथ।

या फिजिक्स और मैथ्स के साथ 2 साल का वोकेशनल कोर्स, जिसमें 50% अंक हों।


मेडिकल योग्यता:

पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई: 152 सेमी।

महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई: 152 सेमी।

उत्तराखंड की महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई: 147 सेमी।

लक्षद्वीप के लिए: 150 सेमी।


आयु सीमा:

17.5-21 साल।

जन्मतिथि: 1 जनवरी 2005 से 1 जनवरी 2008 के बीच।

आयु में छूट: इंडियन एयरफोर्स/अग्निवीर वायु इंटेक 1/2026 के नियमों के अनुसार।


महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए: AFCAT एडमिट कार्ड लिंक


छात्रों के लिए सलाह

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसकी सभी जानकारियां जैसे नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, और परीक्षा की तारीख ध्यानपूर्वक जांच लें। किसी भी गड़बड़ी के लिए तुरंत हेल्पलाइन से संपर्क करें। परीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन करें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें।