1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 08:49:27 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Railway Jobs: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। रेल मंत्रालय ने 12 दिसंबर को लेवल-1 (ग्रुप डी) के विभिन्न पदों पर कुल 22 हजार से अधिक वैकेंसी भरने की मंजूरी दे दी है। इसमें सबसे ज्यादा ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV के 11 हजार पद हैं। अन्य पदों में असिस्टेंट (ट्रैक मशीन, ब्रिज, टीआरडी, लोको शेड), पॉइंट्समैन-बी, असिस्टेंट ऑपरेशंस आदि शामिल हैं। यह भर्ती 2026-27 के लिए होगी और नोटिफिकेशन दिसंबर के अंत या जनवरी 2026 में जारी होने की संभावना है।
यह मंजूरी सभी जोन के लिए है, जिसमें पूर्व मध्य रेलवे को 993 और दक्षिण पूर्व रेलवे को 1199 पद मिले हैं। योग्यता पिछले पैटर्न की तरह 10वीं पास या आईटीआई/एनएसी होगी। आयु सीमा 18 से 36 वर्ष तक रहने की उम्मीद है, आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी। चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और मेडिकल से होगा। सैलरी लेवल-1 के अनुसार शुरू में 18 हजार से ऊपर होगी, भत्तों के साथ यह 25 हजार तक पहुंच सकती है।
अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, इसलिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। जैसे ही आधिकारिक विज्ञापन आएगा, rrbapply.gov.in या क्षेत्रीय आरआरबी साइट्स पर फॉर्म भर सकेंगे। पिछले ट्रेंड से फीस 500 रुपये (आरक्षित के लिए कम) रह सकती है। 10वीं पास युवा तैयारी शुरू कर दें, मैथ्स, रीजनिंग, जनरल साइंस और करेंट अफेयर्स पर फोकस करें।
यह भर्ती रेलवे की बड़ी ड्राइव का हिस्सा है, जो कि युवाओं को स्थिर नौकरी और प्रमोशन के अवसर देगी। अपडेट के लिए indianrailways.gov.in या आरआरबी वेबसाइट चेक करते रहें। मौका बड़ा है, तो इसलिए अपनी तैयारी भी मजबूत रखें।