1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 07 Dec 2025 08:36:16 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की चाह में कोशिश कर रहे युवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग एक महत्वपूर्ण अवसर लेकर आया है। 5 दिसंबर को जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के तहत पेटेंट, डिजाइन और ट्रेड मार्क महानिदेशक कार्यालय में 102 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के DPIIT विभाग के अंतर्गत है जो बौद्धिक संपदा अधिकारों के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करने वाले उम्मीदवारों के लिए आदर्श है। कुल 100 पद ट्रेड मार्क्स एवं भौगोलिक संकेत परीक्षक के हैं, जबकि 2 पद UPSC के अंतर्गत उप निदेशक के हैं।
ये पद ग्रुप 'A' गजेटेड (नॉन-मिनिस्टीरियल) के हैं, जहां चयनित उम्मीदवारों को पेटेंट और ट्रेड मार्क आवेदनों की जांच, IPR नीतियों के कार्यान्वयन और परीक्षा प्रक्रिया में सुधार जैसे जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर से शुरू होगी और 1 जनवरी 2026 तक चलेगी। उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। विस्तृत अधिसूचना भी 13 दिसंबर को उपलब्ध होगी, इसलिए योग्यता की पुष्टि के बाद ही फॉर्म भरें।
योग्यता के मानदंड सरल लेकिन सख्त हैं। ट्रेड मार्क्स परीक्षक पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ डिग्री या समकक्ष योग्यता आवश्यक है। आयु सीमा 1 जनवरी 2026 तक 21 से 35 वर्ष है, जिसमें SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष और EWS/PwD को उचित छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव), मुख्य परीक्षा (वर्णनात्मक), साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन शामिल है। साथ ही वेतनमान भी आकर्षक है जो कि लेवल 10 के तहत 56,100 से 1,77,500 रुपये तक रहेगा।
यह भर्ती न केवल स्थिर नौकरी का माध्यम बनेगी बल्कि IPR जैसे उभरते क्षेत्र में युवाओं के करियर को नई ऊंचाइयां भी देगी। लाखों आवेदकों की भीड़ को देखते हुए जल्द आवेदन करें और तैयारी पर ध्यान दें। UPSC की पारदर्शी प्रक्रिया से चयनित होना सम्मानजनक होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट पर नजर रखें।