ROHTAS: जेल से छूटकर आने के बाद भाई के जख्म का लिया बदला, चलती बस में आरोपी को मारा चाकू

जिस युवक को चलती बस में चाकू मारा गया था, उसने पिछले साल आरोपी के भाई को चाकू मारी थी। इस जुल्म में वो हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था। इस बात की खबर मिलते ही आरोपी ने अपने भाई का बदला ले लिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 15 Jun 2025 07:33:59 PM IST

bihar

चाकू मारकर लिया बदला - फ़ोटो REPORTER

ROHTAS: रोहतास के राजपुर थाना क्षेत्र में चलती बस में युवक को चाकू मार दी गई। चंदन कुमार माली नामक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद आनन-फानन में उसे वाराणसी रेफर किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजपुर का ही रहने वाला मो. आजाद नामक शख्स ने राजपुर में ही चलती बस में चंदन माली को चाकू से गोद डाला।


बाद में पुलिस ने आरोपी मो. आजाद को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पिछले साल दिसंबर महीना में मोहम्मद आजाद के भाई को भी इसी चंदन माली ने चाकू मार दिया था। इसके बाद चंदन माली को गिरफ्तार का जेल भेज दिया गया था। हाल ही में वह जेल से छूटकर आया था। जिसके बाद मोहम्मद आजाद ने उसे आज चाकू मार दी। इस संबंध बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि मोहम्मद आजाद ने अपने भाई को चाकू मारने का बदला लेने के लिए चंदन को चाकू मार दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।