Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Assembly Elections 2025 : पहली बार वोट डालने जा रहे तो इन बातों का रखें ध्यान, पोलिंग स्टेशन पर भूल कर न करें ये गलती Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग गठित: 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की वेतन संरचना में बदलाव की तैयारी, सरकार ने जारी की नई सरकार की नई अधिसूचना Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Feb 2025 10:24:06 PM IST
                    
                    
                    weapons - फ़ोटो weapons
बिहार का मुंगेर एक बार फिर सुर्खियों में है! यहां अवैध हथियारों का बाजार एक बार फिर सक्रिय हो गया है. कभी-कभी पुलिस का दबाव बढ़ने पर यह धंधा धीमा पड़ जाता है, लेकिन अब एक बार फिर तस्करों ने अपना नेटवर्क सक्रिय कर दिया है. बिहार ही नहीं, देशभर से अपराधी और कारोबारी यहां हथियार खरीदने आ रहे हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान बरामद हथियारों की संख्या इस गहरी साजिश का खुलासा कर रही है. यहां हर दिन हथियारों की डील हो रही है, जिससे पुलिस परेशान है.
मुंगेर पुलिस को 9 फरवरी को बड़ी सफलता मिली. नेशनल हाइवे-80 के घोरघट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी सन्नी कुमार के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और छह मैगजीन बरामद की. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह भागलपुर दियारा में चल रही मिनीगन फैक्ट्री से हथियार लेकर आया था और मुंगेर में बेचने की फिराक में था. सन्नी पहले भी हथियार तस्करी और लूट के मामलों में जेल जा चुका है.
मुंगेर पुलिस ने 10 फरवरी को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैंक में छापेमारी की. पुलिस ने हथियार खरीदते-बेचते 11 अपराधियों को रंगेहाथों पकड़ा। इनके पास से 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 48 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। गिरोह का सरगना जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह सफारी कार से अपने गुर्गों के साथ मुंगेर के मंगरा पोखर निवासी सौरभ कुमार से हथियार खरीदने आया था। लेकिन पुलिस की सतर्कता से तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया।
28 जनवरी को बिहार एसटीएफ ने नया रामनगर थाना क्षेत्र से कुख्यात हथियार तस्कर को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा। टीम ने ग्राहक बनकर अभिषेक कुमार से हथियार खरीदने का सौदा तय किया और उसे पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे मुंगेर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
मुंगेर पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। हाल में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं। आने वाले दिनों में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बिहार का मुंगेर लंबे समय से अवैध हथियारों का बड़ा गढ़ रहा है। जब भी पुलिस छापेमारी करती है तो यह धंधा थोड़ा धीमा पड़ जाता है, लेकिन फिर नए तस्कर सामने आ जाते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या मुंगेर फिर से 'गन हब' बनने जा रहा है? या फिर पुलिस इस बार इसे पूरी तरह खत्म कर पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा!