ब्रेकिंग न्यूज़

Caste Census: बिहार चुनाव और पहलगाम हमले से है जातीय जनगणना का कनेक्शन? विपक्ष के तीखे सवालों के बाद जनता सोचने पर मजबूर Pakistan Airspace: पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस बंद किए जाने के बाद एयर इंडिया को भारी नुकसान, बढ़ीं मुश्किलें Bihar News: पटना में हाईटेक हाइड्रोलिक पार्किंग सिस्टम, अब कार्ड स्कैन करो और कार खुद हो जाएगी पार्क Double Money Scheme fraud: बिहार में 24 घंटे में पैसा डबल करने का झांसा, एक करोड़ से अधिक की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार CBSE 10th Result 2025: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानिए.. कब और कहां आएगा परिणाम, कैसे करें चेक? Bihar Vehicle Rules 2025: बिहार में दूसरे राज्यों की गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं, इन नियमों का पालन नहीं किया तो धो बैठेंगे अपने वाहन से हाथ Kedarnath Dham history: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, भक्तों की उमड़ी भीड़ ...जानिए इस दिव्य धाम की पौराणिक कथा और इतिहास NEET Paper Leak: संजीव मुखिया के साथ DIG का रिश्तेदार भी था शामिल, CBI की जांच में बात आई सामने, कौन है वो... Bihar Vidhansabha Election 2025: "विधायक चुराने वालों को सीमांचल सबक सिखाएगा", पिछली बार से भी अधिक सीटें जीतने के लिए ओवैसी का मास्टरप्लान Jitan Ram Manjhi: जातीय जनगणना पर जीतनराम मांझी का तेजस्वी पर तंज... 30 साल पहले किसका राज था?

मुंगेर में फिर सजा ‘हथियारों का बाजार’, हर रोज हो रही डील! पुलिस की टेंशन बढ़ी

मुंगेर, बिहार, लंबे समय से अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के लिए कुख्यात रहा है। इस शहर को "AK-47 और अत्याधुनिक हथियारों की मंडी" के रूप में भी जाना जाता है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई से कभी-कभी इस धंधे में कमी आती है, लेकिन यह फिर से उभर आता है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Feb 2025 10:24:06 PM IST

weapons

weapons - फ़ोटो weapons

बिहार का मुंगेर एक बार फिर सुर्खियों में है! यहां अवैध हथियारों का बाजार एक बार फिर सक्रिय हो गया है. कभी-कभी पुलिस का दबाव बढ़ने पर यह धंधा धीमा पड़ जाता है, लेकिन अब एक बार फिर तस्करों ने अपना नेटवर्क सक्रिय कर दिया है. बिहार ही नहीं, देशभर से अपराधी और कारोबारी यहां हथियार खरीदने आ रहे हैं. पुलिस कार्रवाई के दौरान बरामद हथियारों की संख्या इस गहरी साजिश का खुलासा कर रही है. यहां हर दिन हथियारों की डील हो रही है, जिससे पुलिस परेशान है. 


मुंगेर पुलिस को 9 फरवरी को बड़ी सफलता मिली. नेशनल हाइवे-80 के घोरघट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानीगंज निवासी सन्नी कुमार के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल और छह मैगजीन बरामद की. पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह भागलपुर दियारा में चल रही मिनीगन फैक्ट्री से हथियार लेकर आया था और मुंगेर में बेचने की फिराक में था. सन्नी पहले भी हथियार तस्करी और लूट के मामलों में जेल जा चुका है. 


मुंगेर पुलिस ने 10 फरवरी को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैंक में छापेमारी की. पुलिस ने हथियार खरीदते-बेचते 11 अपराधियों को रंगेहाथों पकड़ा। इनके पास से 3 पिस्टल, 6 मैगजीन और 48 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। गिरोह का सरगना जहानाबाद के घोषी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह सफारी कार से अपने गुर्गों के साथ मुंगेर के मंगरा पोखर निवासी सौरभ कुमार से हथियार खरीदने आया था। लेकिन पुलिस की सतर्कता से तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया।

 

28 जनवरी को बिहार एसटीएफ ने नया रामनगर थाना क्षेत्र से कुख्यात हथियार तस्कर को फिल्मी स्टाइल में धर दबोचा। टीम ने ग्राहक बनकर अभिषेक कुमार से हथियार खरीदने का सौदा तय किया और उसे पिस्टल और मैगजीन के साथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे मुंगेर पुलिस के हवाले कर दिया गया। 


मुंगेर पुलिस अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है। हाल में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अहम सुराग मिले हैं। आने वाले दिनों में और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


बिहार का मुंगेर लंबे समय से अवैध हथियारों का बड़ा गढ़ रहा है। जब भी पुलिस छापेमारी करती है तो यह धंधा थोड़ा धीमा पड़ जाता है, लेकिन फिर नए तस्कर सामने आ जाते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या मुंगेर फिर से 'गन हब' बनने जा रहा है? या फिर पुलिस इस बार इसे पूरी तरह खत्म कर पाएगी? यह देखना दिलचस्प होगा!