ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: NHRC ने बिहार सरकार से मांगा जवाब, पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी हत्या Bihar News: NHRC ने बिहार सरकार से मांगा जवाब, पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई थी हत्या DSP Suspended: नीतीश सरकार ने इस DSP को किया सस्पेंड, DIG की रिपोर्ट पर पहले पद से हटाया गया और अब हुए निलंबित.. DSP Suspended: नीतीश सरकार ने इस DSP को किया सस्पेंड, DIG की रिपोर्ट पर पहले पद से हटाया गया और अब हुए निलंबित.. Pm Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को इस जिले में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन का फैसला Pm Modi Bihar Visit: 18 जुलाई को इस जिले में बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन का फैसला Patna News: पटना की बिजली व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम, खगौल-दीघा ट्रांसमिशन लाइन होगी अंडरग्राउंड Patna News: पटना की बिजली व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम, खगौल-दीघा ट्रांसमिशन लाइन होगी अंडरग्राउंड गोल इंस्टीट्यूट द्वारा ‘हाउ टू क्रैक NEET’ पर सेमिनार का आयोजन, हजारों छात्रों एवं अभिभावकों ने लिया भाग गोल इंस्टीट्यूट द्वारा ‘हाउ टू क्रैक NEET’ पर सेमिनार का आयोजन, हजारों छात्रों एवं अभिभावकों ने लिया भाग

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: खेत में काम कर रहे किसान को मारी गोली, हालत नाजुक

भागलपुर के पंन्नूचक गांव में खेत में काम करते समय किसान को गोली मारी गई। गंभीर हालत में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Jul 2025 02:43:41 PM IST

Bihar

अपराधियों में पुलिस का डर खत्म - फ़ोटो GOOGLE

BHAGALPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं, यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भागलपुर का है, जहां बदमाशों ने किसान को भी नहीं बख्शा खेत में काम कर रहे किसान को अपराधियों ने गोली मार दी है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।


घटना भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंन्नूचक गांव का है। जहां सोमवार को खेत में काम कर रहे एक किसान को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान की पहचान पंन्नूचक निवासी राजेश मंडल के रूप में हुई है।


परिजनों ने बताया कि राजेश मंडल सुबह खेत में कृषि कार्य के लिए निकले थे। खेत उनके घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिजन आवाज सुनकर भागते हुए खेत पहुंचे, जहां उन्होंने राजेश को लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरा पाया। तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।


घटना की जानकारी मिलते ही घोघा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने खेत से कुछ अहम सुराग बरामद किए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है। वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।


राजेश मंडल के भाई कारू मंडल ने बताया कि राजेश का किसी से कोई विवाद नहीं था, न ही परिवार को किसी तरह की दुश्मनी की जानकारी है। ऐसे में यह हमला क्यों किया गया, यह अब तक एक रहस्य बना हुआ है। परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं और राजेश की जान को लेकर चिंतित भी।


पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और तकनीकी साक्ष्यों के साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह वारदात न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि खेत-खलिहान में काम कर रहे किसानों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता का विषय बन गई है।

रिपोर्ट: अजित कुमार