Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Assembly Elections 2025 : पहली बार वोट डालने जा रहे तो इन बातों का रखें ध्यान, पोलिंग स्टेशन पर भूल कर न करें ये गलती Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड 8th Pay Commission : 8वां वेतन आयोग गठित: 50 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों की वेतन संरचना में बदलाव की तैयारी, सरकार ने जारी की नई सरकार की नई अधिसूचना Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम Bihar Election 2025: चुनाव में मतदाताओं को धमकाने पर हो सकती है कौन सी कार्रवाई? जान लीजिए नियम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 18 Feb 2025 09:23:49 PM IST
                    
                    
                    36 आरोपी गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime: पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। सारण पुलिस ने कानून हाथ में लेने वाले 36 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और पुलिस पर हमला करने का आरोप है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस पर हमला करने में 23 महिलाएं भी शामिल हैं। इन सभी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जाता है कि 18 फरवीर को मशरक थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम बहरौली, मशरक में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है। मारपीट के क्रम में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बाहर जाने से रोकने के लिए दूसरे पक्षों के लोगों द्वारा सभी को घर में बंद कर घर को चारों तरफ से घेर लिया गया था। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मशरक पुलिस टीम द्वारा ग्राम बहरौली पहुँचकर घायल बंधक व्यक्तियों को छुड़ाने का प्रयास किया गया।
इसी क्रम में दुसरे पक्ष के लोगों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें 01 महिला सिपाही एवं 01 पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल पीएचसी, मशरक में भर्ती करवाया गया, जहाँ उनके बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है। इस संबंध में मशरक थाना कांड सं0-72/25, दिनांक 18.02.25 दर्ज कर 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कर ली गयी है उनके नाम हैं...
1. संजय राय, पिता-रामप्रवेश राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
2. विनोद राय, पिता स्व० नगीना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
3. रमेश राय, पिता-जमुना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
4. मंडल राय, पिता रामायण राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला सारण।
5. छतू राय, पिता-स्व० मुंशी राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
6. नागेन्द्र कुमार, पिता-सनफुल राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
7. विपिन कुमार, पिता हरिचरन राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
8. इन्द्रजीत राय, पिता स्व० जमादार राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
9. मोखतार राय, पिता स्व० मोना राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
10. लखनदेव राय, पिता-इन्द्रजन राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
11. सुनिल राय, पिता-परमा राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
12. राजकुमार राय, पिता-दिनानाथ प्रसाद यादव, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण।
13. जवाहरलाल राय, पिता स्व० रामायण राय, साकिन बहरौली, थाना-मशरक, जिला-सारण
वही 23 महिला आरोपियों को भी पकड़ा गया है। उनकी पहचान की जा रही है।