Bihar Crime News: भागलपुर में चचेरे भाइयों को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार

Bihar Crime News: भागलपुर के मौलानाचक में पुरानी रंजिश और गाली देने के आरोप में मो. नक्की कुरैशी ने दो चचेरे भाइयों मो. डब्लू और मो. फैजान पर चाकू से हमला किया है। दोनों मायागंज अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Jul 2025 01:36:51 PM IST

Bihar Crime News

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक में गाली देने के आरोप में एक शख्स ने दो चचेरे भाइयों पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दोनों घायल मायागंज अस्पताल में भर्ती हैं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


यह घटना बुधवार सुबह भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक में हुई है। जहां मौलानाचक निवासी मो. खुर्शीद के 25 वर्षीय पुत्र मो. डब्लू और औरंगजेब के 35 वर्षीय पुत्र मो. फैजान पर पुरानी रंजिश और गाली देने के आरोप में मो. नक्की कुरैशी ने चाकू से हमला कर दिया।


मो. डब्लू ने बताया है कि वह सुबह अपने घर पर था, तभी नक्की कुरैशी उनके घर पहुंचा और गाली देने का आरोप लगाकर चाकू से दो बार हमला कर दिया। लहूलुहान डब्लू अपनी जान बचाने के लिए पास में चचेरे भाई मो. फैजान की दुकान पर भागा, लेकिन नक्की वहां भी पहुंच गया और फैजान पर भी चाकू से हमला कर उसे भी जख्मी कर दिया।


इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मोजाहिदपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मो. नक्की कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पुरानी रंजिश के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।


रिपोर्टर: अजीत कुमार