Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 22 Jun 2025 02:23:43 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Crime News: दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के छोटाइपट्टी पंचायत के बेलही गांव में शनिवार देर रात एक सनसनीखेज डकैती ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। दस से पंद्रह की संख्या में आए डकैतों ने तुफैल अहमद के घर पर धावा बोलकर जमकर लूटपाट की है। अपराधियों ने घर का गेट तोड़कर अंदर घुसते ही सभी कमरों को खंगाला और महिलाओं के गहने व नकदी लूटकर फरार हो गए। इस वारदात ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है, क्योंकि यह पिछले छह महीनों में पंचायत की तीसरी बड़ी डकैती है।
यह घटना रात करीब एक बजे की है, जब तुफैल अहमद और उनका परिवार सो रहा था। अचानक गेट पर खटखट की आवाज सुनाई दी। तुफैल ने पूछा कि कौन है, लेकिन जवाब देने से पहले ही डकैतों ने गेट तोड़ दिया। उन्होंने तुफैल की गर्दन पकड़कर धमकाया और उनकी बेटी को मारने लगे। तुफैल ने अपराधियों से मेहमानों को नुकसान न पहुंचाने की विनती की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिए। डकैतों ने तुफैल के नाती को बांध दिया और पत्नी, बेटी और बहू से सारे गहने उतरवा लिए। यहां तक कि बच्ची के नाक और कान के गहने भी नहीं छोड़े गए।
लूटपाट के दौरान डकैतों ने करीब 25 से 30 मिनट तक घर को खंगाला। कुछ अपराधी छत पर थे, कुछ घर के अंदर लूटपाट कर रहे थे और कुछ आंगन के बाहर पहरा दे रहे थे। तुफैल ने बताया कि उनके पास मौजूद 1,500 रुपये नकद और बैग में रखे 7,000 रुपये भी डकैत ले गए। इसके अलावा, पत्नी, बेटी और बहू के सारे गहने लूट लिए गए। घर की पेटी, बक्सा और गोदरेज को तोड़कर अपराधियों ने हर कोने को छान मारा। मुखिया प्रतिनिधि पप्पू ने बताया कि यह पंचायत में छह महीने में तीसरी बड़ी वारदात है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ आधा दर्जन थानों की पुलिस मौजूद थी। एसएसपी ने बताया कि जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है। टेक्निकल सेल की मदद से कुछ संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है और कुछ सबूत भी मिले हैं। एक और विशेष टीम बनाई जाएगी और स्थानीय लोगों से सहयोग लिया जा रहा है। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।