1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Mon, 31 Mar 2025 12:37:39 PM IST
- फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। दरअसल, सीतामढ़ नगर थाना क्षेत्र के फिजिकल गली में एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है। इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
वहीं, मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय आदित्य कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और सदर डीएसपी रामकृष्ण मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की गई है। मृतक युवक की मां ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या उसके दोस्त ने की है। पुलिस ने घटनास्थल पर पूछताछ के दौरान एक युवक को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी मृतक का दोस्त है। परिजनों के अनुसार मृतक के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है। फिलहाल, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि शांति का माहौल रखे। जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा भी ताबदिस होगी।