Bihar News: आम लदे ट्रक और गैस टैंकर की भीषण टक्कर, दो ड्राइवर की मौके पर मौत; दो घायल Bihar News: आम लदे ट्रक और गैस टैंकर की भीषण टक्कर, दो ड्राइवर की मौके पर मौत; दो घायल Patna News: पटना में दंपति ने गंगा नदी में लगाई छलांग, लोगों ने पति को बचाया; तेज धार में बह गई पत्नी Patna News: पटना में दंपति ने गंगा नदी में लगाई छलांग, लोगों ने पति को बचाया; तेज धार में बह गई पत्नी कैमूर में अजीबोगरीब मामला: 25 साल बाद पति को बीवी लगने लगी काली, पत्नी और बच्चों से नाता तोड़ा Bihar News: बिहार में यहां शानदार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण, खर्च किए जाएंगे ₹26 करोड़ Patna Metro: 74 चक्कों वाले ट्रक से पटना मेट्रो के तीन कोच राजधानी पहुंचे, ट्रायल के बाद 15 अगस्त से परिचालन की तैयारी Patna Metro: 74 चक्कों वाले ट्रक से पटना मेट्रो के तीन कोच राजधानी पहुंचे, ट्रायल के बाद 15 अगस्त से परिचालन की तैयारी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार को कोई ‘डगरा के बैगन’ न समझे, फर्स्ट हों या थर्ड, CM वही रहेंगे’ किसे चेतावनी दे रहे बिहार के मंत्री? Bihar News: आम तोड़ने से रोका तो कर दी पिटाई, एक ही परिवार के 3 लोग अस्पताल में भर्ती
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 20 Jul 2025 11:27:32 AM IST
- फ़ोटो reporter
PATNA: पटना के पारस अस्पताल में हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड में बिहार एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आनंदपुर से शनिवार की रात मोस्टवांटेड तौसीफ उर्फ बादशाह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके अलावा सचिन सिंह, हरीश सिंह, युनूस खान और एक महिला भी पकड़ी गई है. तौसीफ उर्फ बादशाह ने ही इस वारदात में मुख्य शूटर की भूमिका निभाई थी. लेकिन अब इस कांड में एक 'भाईजान' की एंट्री हो गई है. पुलिस की जांच में इस भाईजान को इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता पाया गया है, उसे पटना स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. ये भाईजान विधायक बनने का सपना भी देख रहा था.
बादशाह की पीठ पर था भाईजान का हाथ
पटना पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बहुचर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में लीड शूटर तौसीफ बादशाह के मददगार निशु खान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
निशु खान पटना के समनपुरा इलाके का रहने वाला है. समनपुरा इलाका पारस हॉस्पिटल से बिल्कुल सटा हुआ क्षेत्र है. चंदन मिश्रा की हत्या को अंजाम देने आए शूटर्स समनपुरा की गली से होते हुए ही शूटर पारस हॉस्पिटल पहुंचे थे. चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद शूटर समनपुरा के रास्ते ही निकल भागे थे.
निशु खान ने शूटर्स को मदद दी थी
पटना पुलिस की छानबीन में पता चला है कि निशु खान ने ही चंदन मिश्रा की सुपारी लिए जाने में अहम भूमिका निभाई थी. उसने ही जेल में बंद कुख्यात शेरू से डील की थी. उसके बाद तौसीफ उर्फ बादशाह समेत दूसरे शूटर्स को मर्डर की सुपारी सौंपी गई थी. निशु खान ने शूटर्स के लिए प्लानिंग करने के साथ साथ ही उन्हें दूसरी तमाम मदद पहुंचाई थी.
खुद को भाईजान बताता था निशु
चंदन मिश्रा हत्या कांड का मुख्य शूटर तौसीफ ने अपने नाम के आगे बादशाह लगाया था. उसी तरह निशु खान अपने नाम नाम के आगे भाईजान लगता था. तौसीफ उर्फ बादशाह बिहार का नंबर वन डॉन बनना चाहता था. समनपुरा के निशु खान से उसके पुराने रिश्ते थे.
विधायक बनना चाहता था भाईजान
निशु खान उर्फ भाईजान विधायक बनना चाहता था. वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खुद को भावी विधायक बताते हुए रील पोस्ट करता था. निशु खान ने पॉलीटिकल कनेक्शन भी बनाए थे, ताकि विधायक बनने का उसका सपना पूरा हो सके.
फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि निशु खान से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस को इस हत्याकांड की प्लानिंग से लेकर उसे अंजाम देने की पूरी कहानी की जानकारी मिल गई है. निशु खान से अभी भी पूछताछ हो रही है.