ब्रेकिंग न्यूज़

जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज

MADHUBANI CRIME: आपसी विवाद के चलते धर्मवीर मुखिया की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि महेन्द्र सदा और देवेंद्र यादव के साथ धर्मवीर मुखिया का चौक पर अक्सर विवाद होता था। इसी विवाद के चलते उन्होंने धर्मवीर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Mar 2025 05:47:10 PM IST

BIHAR POLICE

पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो GOOGLE

MADHUBANI:हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में आपसी विवाद के चलते धर्मवीर मुखिया की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने तेज़ी से जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। मृतक के भाई निरंजन मुखिया के बयान पर पुलिस ने दो नामजद और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपी महेन्द्र सदा और देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा, पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर राजेश उर्फ लक्ष्मी यादव को हिरासत में लिया है।


हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव निवासी मृतक धर्मवीर मुखिया की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर लिया है। बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकांत भारती ने रविवार को थाना परिसर में धर्मवीर मुखिया की हत्या मामले में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृतक के भाई निरंजन मुखिया के प्रतिवेदन पर दो नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करवाया थ। पुलिस ने हत्याकांड में नामजद आरोपी फुलहर गांव के ही महेन्द्र सदा एवं देवेंद्र यादव दोनों नामजद अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


 इस कांड के उद्वेदन एवं घटना में संयुक्त एवं अज्ञात का पता करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इसी दौरान गठित टीम द्वारा तकनीकी वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर राजेश उर्फ लक्ष्मी यादव को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उनके पास से मृतक का मोबाइल बरामद हुआ। जिसके बाद गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया महेंद्र सदा एवं देवेंद्र यादव से हमेशा चौक पर बात विवाद होता था। जिसके बाद उसे रास्ते से हटाने का योजना बनाया गया। 


इसके तहत घटना तिथि को शाम में वह शत्रुघन यादव, वीरेंद्र यादव, नीरज यादव एवं मृतक धर्मवीर मुखिया के साथ नशा पान कर रहे थे। इसके बाद योजनाबद तरीके से यह लोग धर्मवीर मुखिया को बुरी तरह से मारपीट कर उनका हत्या कर दिए। उसके बाद मृतक का मोबाइल एवं सिम लेकर वहां से भाग गए। अप्राथमिकी अभियुक्त राजेश उर्फ लक्ष्मी के पास से बरामद चप्पल की पहचान की गई है। जो शत्रुघन कुमार यादव का बताया गया। जिसको पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके पास से मृतक का सीम बरामद हुआ है। अप्राथमिकी अभियुक्त राजेश उर्फ लक्ष्मी यादव से जब पुलिस पूछताछ किया तो उन्होंने बताया इस घटना में नीरज यादव भी सलिप्त है।