1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 19 Jun 2025 02:10:10 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Teacher News: बिहार के मोहनिया प्रखंड के मिडिल स्कूल बघिनी में फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर पढ़ा रहे एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शिक्षक का नाम अविनाश कुमार है, जो पिछले 11 वर्षों से इस स्कूल में बतौर शिक्षक सेवा दे रहा था।
अविनाश कुमार, बघिनी कला गांव का निवासी है और उसने सिक्किम विश्वविद्यालय, गंगटोक से जारी एक शैक्षणिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था, जो जांच में फर्जी पाया गया। वह वर्ष 2014 से मिडिल स्कूल बघिनी में कार्यरत था और अब तक सैकड़ों बच्चों को पढ़ा चुका है।
इस मामले में मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि बघिनी कला से एक शिक्षक की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में निगरानी विभाग ने जांच की सिफारिश की थी और उसी के आधार पर एक केस दर्ज किया गया।
पुलिस द्वारा प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने पर वह जाली निकला, जिसके आधार पर अविनाश कुमार की गिरफ्तारी की गई। फिलहाल यह मामला निगरानी विभाग के अधीन है और अब वही यह तय करेगा कि आगे की कानूनी कार्रवाई किस प्रकार होगी।