1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 30 Mar 2025 02:44:22 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: बिहार के गया में बदमाशों ने एक हार्डकोर नक्सली के चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। बुजुर्ग शख्स शौच के लिए गया था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने गमछा से गला दबाकर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड के ग्राम पंचायत नारायणपुर के तरवाडीह गांव में की है।
दरअसल, तरवाडीह गांव नक्सली नितेश यादव उर्फ इरफान यादव के 55 वर्षीय चाचा डोमन यादव की रविवार की सुबह हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर रोज़ की तरह रविवार की सुबह भी डोमन यादव शौच के लिए घर से निकले थे, जहां घात लगाए अज्ञात लोगों ने गमछा से गला दबा कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमि विवाद से जुड़ा मामला है।
लोगों का कहना है कि भूमि विवाद में यह हत्या हुई है। हत्या मृतक के घर से 20 फीट की दूरी पर हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही लोगों से ज़मीनी विवाद चल रहा था। इसको लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया था। जमीन के लिए खूनी संघर्ष हुआ था और इसी की रंजिश में हत्या की गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट- नितम राज