ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

BIHAR: बेटा नहीं होने पर विवाहिता की बेरहमी से हत्या, दो मासूम बेटियों के साथ न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार

गया में बेटा न होने और दहेज के लिए विवाहिता की हत्या। पति, देवर और ससुर पर हत्या का आरोप। दो बेटियों के साथ मायकेवाले न्याय के लिए भटक रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Jun 2025 08:01:20 PM IST

Bihar

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग - फ़ोटो REPOTER

BIHAR: बेटा नहीं होने पर पति और ससुरालवालों ने एक विवाहिता की निर्मम हत्या कर दी। मृतका की दो मासूम बेटियों के साथ मायके वाले  न्याय की गुहार लगा रहे हैं। मृतका के परिजन आरोपी पति और ससुरालवालों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की बात दोहराई है। परिजनों का कहना है कि वो अपनी दोनों नतिनी को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रहे है। पुलिस अधिकारियों से न्याय की मांग कर रहे हैं। 


घटना बिहार के गया जी जिले की है जहां जनकपुर मोहल्ले की रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता निशा कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी थी। 16 जून 2025 को उसके ससुराल जनकपुर से निशा की लाश बरामद की गयी थी। मृतका निशा के परिजनों ने निशा के पति अभिषेक, देवर गोलू और उसके साथ ससुर पर हत्या का आरोप लगाया गया है। मायके वालों ने इस घटना को हत्या करार दिया है। मृतका के मायके वालों ने कहा कि निशा की दो बेटी है. बेटा नहीं होने और दहेज की मांग के लिए पति और ससुरालवालों ने बेटी की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद पति और ससुरालवाले मौके से फरार हो गये है। जिनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं की गयी है. 


बताया जाता है कि नालंदा जिले के लहरी थाना क्षेत्र के मयूरिया मोहल्ले की रहने वाली निशा की शादी 2015 में गया के जनकपुर मोहल्ला निवासी अभिषेक के साथ हुई थी। शादी में 12 लाख रुपए खर्च हुए थे। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन जब निशा की दो बेटियां हुई। तब से निशा के पति अभिषेक और उसके ससुराल वाले लड़का ना पैदा होने के लिए शराब पीकर निशा को प्रताड़ित करने लगे और रुपए की मांग करने लगे। निशा का शारिरीक और मानसिक रूप से प्रताड़िता किया जाने लगा। कई बार पति उसकी पिटाई किया करता था और दोनों बेटियां मां को बचाने की कोशिश करती थी। पति द्वारा पिटाई का वीडिया भी सामने आया है।


 निशा के मायके वालों ने समय-समय पर रुपए भी दिए। लेकिन अचानक 17 जून को निशा के देवर गोलू ने मोबाइल पर मायके वालों को बताया कि निशा ने जहर खा ली है। वह मेडिकल में भर्ती है। निशा के परिजन जब गया पहुंचे तो निशा की लाश मिली। गले पर गहरा काला निशान था, कपड़े फटे थे, शरीर पर चोट के निशान भी थेl ससुराल वालों ने एक चिट्ठी दिखाई जिसे ससुराल वालों ने सुसाइड नोट बताया। भाई सरवन ने बताया कि चिट्ठी फर्जी है। निशा की लिखावट नहीं है। निशा के परिजनों का कहना है कि यह साजिश है। उनका दावा है कि निशा को उसके पति और ससुराल वालों ने हत्या की है। बेटा पैदा नहीं करने और दहेज को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। 


घटना के बाद आरोपी पति अभिषेक परिवार सहित उसका सारा परिवार फरार है। घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। निशा के बच्चों ने बताया पापा शराब पीकर मां को मारते थे। दोनों बहन मां की पिटाई नहीं करने के लिए गिड़गिड़ाती रही लेकिन पापा मम्मी को मारते रहे जिसका एक वीडियो भी वायरल है। मृतका के परिजनों को पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है। घटना के 15 दिन से ज्यादा हो गये हैं लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस की कार्यशैली ऐसी कि अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस की इस लापरवाही से परेशान होकर मृतका का मायकेवालों पुलिस विभाग के आलाधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काट रही है। मृतका की तस्वीर लिये उनकी दोनों बेटियों को लेकर मायकेवाले थाना से लेकर आलाधिकारियों के कार्यालय तक चक्कर लगा रही हैं और न्याय की मांग कर रही है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा पाती है।