Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Jul 2025 06:58:01 PM IST
नीतीश सरकार पर हमला - फ़ोटो REPOTER
Gopal Khemka Net Worth: बिहार की राजधानी पटना के नामचीन और सफल कारोबारी गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज वारदात ने न सिर्फ शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं,बल्कि व्यवसायिक जगत में भी शोक की लहर दौड़ा दी है। गोपाल खेमका के परिवारवालों से मिलने के लिए तेजस्वी यादव आज पहुंचे। इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव बिहार की एनडीए सरकार और पटना पुलिस पर जमकर बरसे।
तेजस्वी ने कहा कि कुछ साल पहले गोपाल खेमका के बेटे की हत्या की गयी थी,उस समय भी बिहार में एनडीए की सरकार थी। तेजस्वी ने कहा कि गोपाल खेमका की हत्या उस जगह पर की गयी है जहां डीएम-एसपी का आवास है और थोड़ी ही दूर पर गांधी मैदान थाना भी है। इस घटना के कई घंटे हो गये हैं लेकिन अभी तक एक अपराधी को भी पटना पुलिस पकड़ नहीं पाई है। तेजस्वी ने पटना पुलिस को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि घटना के दो घंटे बाद पुलिस पहुचती है यह हाल है पटना पुलिस का..हमारे घर के बाहर भी गोली चली लेकिन आजतक एक भी अपराधी को पुलिस पकड़ नहीं पाई। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की गाड़ी के सामने सरेआम अपराधियों ने फायरिंग की गई। ऐसा कोई दिन नहीं है जिस दिन व्यवसायी की हत्या नहीं होती है, बलात्कार नहीं होता है।
एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को देखकर बिहार में व्यवसायी काफी दहशत में हैं और पुलिस शराब के पीछे पैसा कमाने में लगी हुई है। तेजस्वी ने कहा कि इस तरह आपराधिक घटनाएं होती रही तो कौन बिहार आना चाहेगा। पीड़ित परिवार डरे और सहमे हुए हैं। भाजपा और नीतीश के शासन में यदि अपराध बढ़ रहा है तो मीडिया को इस बात को लोगों को बताना चाहिए। इस सरकार में ना सुनवाई हो रही है और ना ही कार्रवाई हो रही है। राजधानी का दिल गांधी मैदान को माना जाता है जहां बड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी ऐसे में अन्य जिलों का क्या हाल होगा भगवान ही मालिक है। पुलिस शराब में पैसा कमा रही है। शराब से पुलिस वाले इतना कमा लिये हैं कि जिन्दगी भर पैसे की कमी नहीं होगी। पुलिस के लोग शराब के पीछे पड़े रहते हैं और अपराधी घटना को अंजाम देखकर फरार हो जाता है।
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात में गोपाल खेमका कंकड़बाग स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी अपार्टमेंट के गेट के पास वो जैसे ही पहुंचे पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन्हें सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही वे वहीं गिर पड़े। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके से पुलिस को एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा मिला।
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस लगी है. पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना के दो घंटे बाद पुलिस के पहुंचने पर परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोशत व्याप्त है। पुलिस ने घटना के बाद एफआईआर दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मौके पर मौजूद गार्ड व स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रशासन का दावा है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। वहीं, व्यापारिक संगठनों और स्थानीय जनता ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और प्रशासन से त्वरित न्याय की मांग की। गोपाल खेमका की हत्या से यह स्पष्ट होता है कि राज्य में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं और कानून-व्यवस्था में कितनी बड़ी चूक हुई है। एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की इस तरह से हत्या न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे व्यवसायिक समुदाय के लिए एक गहरी चोट है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले को सुलझा पाती है और दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा करती है।