ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

बिहार में अंधविश्वास का खौफनाक चेहरा, डायन के आरोप में बुजुर्ग दंपति की हत्या

मृतक का बेटे त्रिलोकी ने बताया कि खीरु की मौत बीमारी से हुई थी लेकिन उसके परिजनों को जादू टोना से मौत होने का शक मेरे पिता पर था। इसीलिए मेरे माता-पिता को गांव में बुलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। अंधविश्वास के चक्कर में दोनों की जान चली गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 17 Mar 2025 06:56:19 PM IST

BIHAR POLICE

अंधविश्वास के कारण मर्डर - फ़ोटो GOOGLE

JAMUI: जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के कानन पंचायत स्थित चिलको गांव में अंधविश्वास के चलते ग्रामीणों ने एक बुजुर्ग दंपति की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। यह घटना पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर गई। जानकारी मिलते ही झाझा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।


श्मशान में रह रहे थे बुजुर्ग दंपति

मृतकों की पहचान जागेश्वर भुल्ला (75 वर्ष) और उनकी पत्नी जासो देवी (63 वर्ष) के रूप में हुई है। कुछ महीने पहले यह दंपति अपने गांव से 1.5 किलोमीटर दूर श्मशान घाट में रहने चले गए थे। सोमवार को खीरु नैया नामक ग्रामीण की किसी बीमारी से मौत हो गई थी। परिजनों ने शक के आधार पर बुजुर्ग दंपति को जबरन गांव बुलाया और उन पर डायन होने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने उनसे झाड़-फूंक कर खीरु नैया को जिंदा करने के लिए कहा। जब ऐसा नहीं हुआ, तो तेजधार हथियार से दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को घर में छोड़कर फरार हो गए।


जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही झाझा थाना प्रभारी संजय सिंह और एसडीपीओ राजेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। एसपी मदन कुमार आनंद ने भी मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से पूछताछ की। एफएसएल टीम ने घटना स्थल से हत्या से जुड़े कई साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, जमुई भेज दिया।


मृतकों के बेटे का आरोप

मृतक दंपति के बेटे त्रिलोकी नैया ने बताया कि खीरु नैया बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। लेकिन उसके परिजनों को शक था कि उसके माता-पिता ने जादू-टोना करके उसकी मौत कराई है। उसने फागु नैया के बेटे अशोक नैया और राजू नैया सहित अन्य ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगाया।


एसपी बोले- दोषियों की होगी गिरफ्तारी

एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि खीरु नैया के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने अंधविश्वास के कारण दंपति को बंधक बनाकर सिर पर तेजधार हथियार से वार कर हत्या की। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।