ब्रेकिंग न्यूज़

Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं

Bihar Crime News: नाबालिग की पिटाई का वीडियो वायरल, चोरी के आरोप में दबंगों ने की बर्बरता

Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया जिले में 13 वर्षीय नाबालिग को चोरी के आरोप में गांव के दबंगों ने बेरहमी से पीटा और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. पीड़ित को नदी में डुबोने की कोशिश भी की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Jun 2025 08:37:07 AM IST

Bihar Crime News

बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उतरी पंचायत के वार्ड संख्या 13 से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग को चोरी के आरोप में दबंगों ने बेरहमी से पीटा और उस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


बताया जा रहा है कि पीड़ित बालक की पहचान 13 वर्षीय गुलशन कुमार के रूप में हुई है, जिसे गांव के ही चार दबंग युवकों ने मोबाइल और साइकिल चोरी के आरोप में पहले रात में घर से उठाकर एक कमरे में बंद किया और फिर रातभर बेल्ट, लाठी और डंडों से पीटा। अगली सुबह आरोपियों ने उसे रसौंक गांव के पास बागमती नदी के किनारे ले जाकर जबरन पानी में डुबोने की कोशिश की और फिर से बुरी तरह मारा-पीटा। गुलशन के मुताबिक, वह बेहोश होने तक मार खाता रहा।


परिजनों ने बताया कि जब गुलशन को काफी खोजबीन के बाद घायल अवस्था में नदी किनारे पाया गया, तो उसे आनन-फानन में खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


पीड़ित का कहना है कि मारपीट करने वाले युवक उसके ही गांव के हैं और पहले भी कई बार लोगों को धमकाते रहे हैं। उसने बताया कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसका वीडियो भी बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ताकि दूसरों में भी डर बना रहे।


घटना को लेकर मोरकाही थाना में पीड़ित परिवार द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


इस अमानवीय कृत्य से इलाके में गुस्सा है। कई स्थानीय सामाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा की है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ प्रशासन को तत्काल कड़ा रुख अपनाना चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

रिपोर्ट- अनिश कुमार