ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

मधुबनी में SSB कैंप पर उपद्रवियों का हमला, जवान से राइफल छीनने की कोशिश, एक को लगी गोली

बिहार के मधुबनी जिले के महीनाथपुर में भारत-नेपाल सीमा पर SSB कैंप पर उपद्रवियों ने हमला किया। जवान से राइफल छीनने की कोशिश के दौरान जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ और दो जवान भी चोटिल हुए। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Jul 2025 04:45:52 PM IST

Bihar

वीडियो वायरल - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

MADHUBANI: बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर आ रही है। जहां भारत-नेपाल सीमा पर उपद्रवियों ने एसएसबी के जवान पर हमला कर दिया और चेकपोस्ट पर पथराव करने लगे। उपद्रवियों ने एसएसबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की। आत्मरक्षा में एसएसबी के जवान ने 2 राउंड फायरिंग की जिससे एक आरोपी को कमर में गोली लग गयी। वही दो एसएसबी के जवान घायल हैं। सभी का इलाज कराया जा रहा है। 


एसएसबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की गयी है। जिसका वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उपद्रवियों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा है वही अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महीनाथपुर में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी सिमरारी की है। मधुबनी के एसपी योगेंद्र प्रसाद ने इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पांच लोग बॉर्डर से आ रहे थे। वो रोड से ना गुजरकर बगल से गुजर रहे थे। तब एसएसबी के जवान ने उन सबकों रोड की तरफ से आने को कहा तो लोग आगबबूला हो गये और एसएसबी के जवान से बहस करने लगे। 


उसके बाद उन पर हमला कर दिया। एसएसबी के जवान ने आत्मरक्षा में 2 राउंड हवाई फायरिंग की। पांच लोग के ग्रुप में एक व्यक्ति को कमर में गोली लग गयी। वही एसएसबी के एक जवान को सिर और एक जवान को हाथ में चोट लगी है। सभी का इलाज कराया जा रहा है। जिस व्यक्ति को गोली लगी है उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत वहां एसएसबी के अधिकारी, एसडीपीओ जयनगर, एसडीएम जयनगर और आस-पास के सभी थानाध्यक्ष वहां पहुंचे हैं, वहां स्थिति सामान्य है। जिस जगह पर झड़प हुई है वहां सीसीटीवी लगी हुई है। सभी उपद्रवियों की पहचान कर ली गयी है। पुलिस ने तत्काल रूप से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य की गिरफ्तरी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


बताया जाता है कि 5 संदिग्ध व्यक्ति नेपाल से अवैध रूप से कच्चे रास्ते से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने जब उन्हें वैध मार्ग से जाने की सलाह दी तब वो उल्टे जवान पर भड़क गये। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गये और जवानों से झड़प करने लगे। इस दौरान चेकपोस्ट पर भी पथराव करने लगे। स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। उपद्रवियों ने एसएसबी जवान से हथियार छीनने की कोशिश की। आत्मरक्षा में एसएसबी जवान ने 5 राउंड फायरिंग की। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी है वही एक जवान भी घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही उपमहानिरीक्षक,क्षेत्रीय मुख्यालय मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में 48वीं वाहिनी जयनगर से द्वितीय कमान अधिकारी एवं उप कमांडेंट मौके पर पहुंचे जिसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल एफआईआर दर्ज की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. क्योंकि कैमरा में उपद्रवियों की तस्वीर कैद हो गयी है। जिसके आधार पर उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट