1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 17 Jul 2025 07:48:02 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Crime News: बिहार के मधुबनी जिले से एक चौंकाने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। दिलचस्प बात यह है कि फरार प्रेमी भी पांच बच्चों का पिता है। इस घटना ने दोनों परिवारों के कुल दस बच्चों को संकट में डाल दिया है।
पीड़ित महिला के पति ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अगवा किया गया है। पति का कहना है कि महिला 9 जुलाई को धवहिया गांव निवासी बाबूनंद यादव के साथ फरार हो गई। फरारी के समय वह घर में रखे गहने, बेटी के विवाह के लिए रखी नकदी और कपड़े भी साथ ले गई।
बताया गया कि बेटी की शादी तय हो चुकी थी और उसकी तैयारियां चल रही थीं। महिला के पति, जो पेशे से मजदूर हैं और बाहर रहकर काम करते हैं, उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबूनंद यादव उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस के मुताबिक, दोनों के मोबाइल नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं और जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।