Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Jun 2025 08:04:12 AM IST
मेघालय हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी फुलवारी थाने में - फ़ोटो Google
Meghalaya Murder: मेघालय हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस पटना के फुलवारी थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर पहुंची है। सोनम और अन्य आरोपियों को आज दोपहर इंडिगो की फ्लाइट 6E775 से कोलकाता और फिर गुवाहाटी ले जाया जाएगा। यह हत्याकांड इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा है, जिसमें सोनम पर अपने पति की हत्या के लिए सुपारी देने का गंभीर आरोप है।
इंदौर के राजा रघुवंशी (29) और उनकी नवविवाहिता पत्नी सोनम रघुवंशी (24) 20 मई 2025 को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 23 मई को दोनों लापता हो गए। 2 जून को राजा का शव मेघालय के सोहरा क्षेत्र में एक गहरी खाई में मिला, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। जांच में पता चला कि सोनम ने अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या के लिए मध्य प्रदेश से तीन सुपारी किलर (विशाल चौहान, आनंद कुमार, और आकाश राजपूत) को किराए पर लिया था।
सोनम ने 8 जून की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया। मेघालय पुलिस ने राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों को इंदौर और सागर से गिरफ्तार किया। सोनम को गाजीपुर से पटना लाया गया, जहां उसे और अन्य आरोपियों को फुलवारी थाने में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
मेघालय पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों को आज दोपहर 3:55 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E775 से पटना से कोलकाता ले जाएगी, जहां से वे गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे। मेघालय पुलिस को गाजीपुर कोर्ट ने सोनम की 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड दी है और इंदौर कोर्ट ने राज कुशवाहा सहित तीन अन्य आरोपियों को सात दिन की रिमांड दी है। पुलिस शिलांग में क्राइम सीन रिक्रिएट कर सकती है।
सोनम को पटना लाने वाले ड्राइवर ने बताया, “हम सोनम मैम को लेकर आए हैं।” फुलवारी थाने में सभी आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है और पुलिस इन सभी को गुवाहाटी ले जाने की तैयारी में है।
पुलिस के अनुसार, सोनम का राज कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध था। जो उसके पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में कर्मचारी था। राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि राजा हनीमून के लिए मेघालय जाने को तैयार नहीं था, लेकिन सोनम के दबाव पर गया। सोनम ने रिटर्न टिकट भी बुक नहीं किया था। एक स्थानीय गाइड की गवाही और सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर गिरफ्तारियां हुईं।
प्रेम राज की रिपोर्ट