ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

Bihar Crime News: बिहार में शराब पार्टी करते 17 लोग अरेस्ट, होटल मालिक के ऊपर इनाम घोषित

Bihar Crime News: मोतिहारी के दर्शन होटल में शराब पार्टी कर रहे 17 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। होटल मालिक राम दर्शन सिंह पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित, कई मामलों में वह पहले भी आरोपी रहे हैं।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 16 Jun 2025 01:43:38 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो google

Bihar Crime News: मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित दर्शन होटल में शराब पार्टी कर रहे 17 युवकों को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सभी युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एकसाथ 17 लोगों की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया है।


दरअसल, पूरा मामला दर्शन होटल का है, जहां बीती रात तेज़ डीजे साउंड और हंगामे की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। सूचना मिलते ही छतौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान मौके से शराब की बोतलें बरामद हुईं और सभी युवक शराब के नशे में पाए गए। 


मेडिकल जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस ने मौके से होटल के मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने होटल मालिक राम दर्शन सिंह की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने उनकी संपत्ति की जांच के भी निर्देश दिए हैं। 


जानकारी के अनुसार, यह शराब पार्टी रमन कुमार के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की गई थी। इसमें भाग लेने के लिए युवक विभिन्न स्थानों से आए थे, जिनमें नेपाल का गौतम नामक युवक भी शामिल था, जिसकी नेपाल में शराब की दुकान है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इस अवैध गतिविधि में कौन-कौन शामिल हैं। 


होटल मालिक राम दर्शन सिंह के खिलाफ पहले से ही छतौनी और रघुनाथपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं। पहला मामला 12 दिसंबर 2020 को छतौनी थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार के बयान पर दर्ज किया गया था, जिसमें अतिक्रमण हटाने के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है। 


दूसरा मामला 22 फरवरी 2022 को रघुनाथपुर थाना के एसआई विवेकानंद सिंह के द्वारा दर्ज किया गया, जिसमें आरोप है कि राम दर्शन सिंह ने सड़क पर दीवार खड़ी कर दी थी। जब पुलिस उसे हटाने गई तो उन्होंने पुलिस को धमकी दी थी कि चले जाइए, नहीं तो 300 राउंड गोली चलेगी।

रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी