1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 16 Jun 2025 01:43:38 PM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो google
Bihar Crime News: मोतिहारी के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित दर्शन होटल में शराब पार्टी कर रहे 17 युवकों को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सभी युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। एकसाथ 17 लोगों की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया है।
दरअसल, पूरा मामला दर्शन होटल का है, जहां बीती रात तेज़ डीजे साउंड और हंगामे की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। सूचना मिलते ही छतौनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की। छापेमारी के दौरान मौके से शराब की बोतलें बरामद हुईं और सभी युवक शराब के नशे में पाए गए।
मेडिकल जांच के बाद उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया। पुलिस ने मौके से होटल के मैनेजर को भी हिरासत में ले लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने होटल मालिक राम दर्शन सिंह की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने उनकी संपत्ति की जांच के भी निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह शराब पार्टी रमन कुमार के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित की गई थी। इसमें भाग लेने के लिए युवक विभिन्न स्थानों से आए थे, जिनमें नेपाल का गौतम नामक युवक भी शामिल था, जिसकी नेपाल में शराब की दुकान है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि शराब कहां से लाई गई थी और इस अवैध गतिविधि में कौन-कौन शामिल हैं।
होटल मालिक राम दर्शन सिंह के खिलाफ पहले से ही छतौनी और रघुनाथपुर थाने में कई मामले दर्ज हैं। पहला मामला 12 दिसंबर 2020 को छतौनी थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार के बयान पर दर्ज किया गया था, जिसमें अतिक्रमण हटाने के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का आरोप है।
दूसरा मामला 22 फरवरी 2022 को रघुनाथपुर थाना के एसआई विवेकानंद सिंह के द्वारा दर्ज किया गया, जिसमें आरोप है कि राम दर्शन सिंह ने सड़क पर दीवार खड़ी कर दी थी। जब पुलिस उसे हटाने गई तो उन्होंने पुलिस को धमकी दी थी कि चले जाइए, नहीं तो 300 राउंड गोली चलेगी।
रिपोर्ट- सोहराब आलम, मोतिहारी