1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 29 Jun 2025 02:38:09 PM IST
- फ़ोटो reporter
Bihar Crime News: मोतिहारी में राह चलती एक लड़की के साथ एक युवक ने बीच सड़क पर रेप की घटना को अंजाम दिया है। मौक़े पर पहुंची भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़ के पहले जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के की है।
बताया जा रहा है कि पीड़िता सुगौली थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो अपने भाई के साथ बाइक से मोतिहारी जा रही थी। इसी बीच बंजरिया थाना क्षेत्र के सिसवनिया के पास शौच के लिए रूकी। कुछ दूर अलग गई, तभी आरोपी सकिल अख्तर ने उसे पकड़ लिया। मुंह दबाकर उसके साथ सड़क पर ही रेप की वारदात को अंजाम दिया।
लड़की की चीख सुनकर आसपास के लोग और उसका भाई दौड़कर आए और आरोपी से उसे बचाया। तब तक वहां लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई और आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। इसी बीच डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को भीड़ से बचा कर गाड़ी में बैठाया। उम्र भीड़ को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया।
मेडिकल जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि एक राह चलती लड़की से रेप का मामला सामने आया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव का शकील अख़्तर के रूप में हुई है, जिसे रेप के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।