Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 26 Jun 2025 10:28:53 PM IST
पति, पत्नी और वो का मामला - फ़ोटो REPOTER
MUNGER: बिहार के मुंगेर जिले से एक चौंकाने वाला प्रेम त्रिकोण सामने आया है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पति, पत्नी और चचेरा देवर के इस विवाद में मामला उस वक्त हिंसक हो गया जब पति ने रंगे हाथ पत्नी को अपने चचेरे भाई के साथ प्रेमालाप करते देख लिया और गुस्से में देवर पर चाकू से हमला कर दिया।
देवर और अपने तीन बच्चों के साथ पार्क में बैठी महिला को देख पति आगबबूला हो गया। पति ने चाकू से अपने चचेरे भाई पर हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। महिला ने बताया कि वह अपने पति से परेशान है। वह अक्सर उसकी पिटाई किया करता है। वो अब उसके साथ नहीं रहना चाहती है। वो अभी अपने मायके में रहती है। पत्नी ने कहा कि नींद का सुई दिलाकर पति ने परिवार नियोजन का ऑपरेशन करवा दिया। उसे शक था कि उसके चचेरे भाई से मेरा अफेयर है। हालांकि महिला ने साफ तौर पर कह दिया कि वो पति के साथ नहीं बल्कि अपने देवर के साथ रहना चाहती है। अपने देवर से ही शादी करेगी। अपने तीन बच्चों को लेकर देवर के साथ रहेगी।
मुंगेर में एक भाभी को चचेरे देवर से प्यार हो गया। पार्क में बैठकर भाभी और देवर एक दूसरे से प्यार भरी बातें कर रहे थे। तभी पार्क में पहुंचकर पति ने अपने चचेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। जिसे घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब भाभी बोल रही है कि वो अपने देवर से ही शादी करेगी। पति-पत्नी और वो का यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसे जानकर लोग भी हैरान हैं।
मामला मुंगेर मे जमालपुर थाना क्षेत्र के वलीपुर का है जहां के रहने वाले राहुल कुमार ने अपने ही चचेरे भाई प्रेम कुमार को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जब कम्पनी गार्डेन में प्रेम राहुल की पत्नी जो कि रिश्ते में भाभी लगती है, उसके साथ वो बैठकर प्यार भरी बातें करने में मशगुल था। दोनों को पता भी नहीं था कि राहुल आया हुआ है। रूपा देवी के पति राहुल ने पूरा नजारा देखा तो गुस्से से चेहरा लाल हो गया। उसने अपने चचेरे भाई को चाकू मारकर घायल कर दिया। रूपा देवी के देवर प्रेम कुमार का हाथ, चेहरे और सीने में चाकू लगा है जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। पार्क में चाकूबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गयी।
इस घटना की सूचना तत्काल कोतवाली थाने को दी गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की QRT टीम मौके पर पहुंची और हमलावर महिला के पति राहुल को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई जबकि घायल महिला के आशिक जो रिश्ते में चचेरा देवर प्रेम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल की पत्नी और देवर प्रेम की प्रेमिका रूपा देवी का कहना है कि उसकी शादी 8 वर्ष पहले ओलीपुर निवासी राहुल कुमार के साथ हुई थी। वो तीन बच्चों की मां है। पति ट्रेन में चाय बेचने का काम करता है। पति की कम कमाई के चलते घर चलाना बेहद मुश्किल है। जब घर चलाने के लिए पैसे मांगती हूं तो मारपीट करता है।
उसके इस रवैय्ये से तंग आकर चार साल पहले जमालपुर थाना में पति के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस बीच चचेरा देवर राहुल से उसकी नजदीकियां बढ़ने लगी। दोनों साथ मिलने जुलने लगे दोनों शादी भी करना चाहते हैं। इसी बीच गुरूवार को जब दोनों भाभी देवर कम्पनी गार्डेन में बैठे थे तभी पति अचानक वहां आ पहुंचा और राहुल पर पहले लाठी से पीटा फिर चाकू से हमला कर दिया। राहुल के सीने, चेहरे सहित तीन जगह पर चाकू से जख्म होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि हमलावर पति प्रेम कुमार को कोतवाली पुलिस पकड़ कर ले गई।
चाकू से हाथ कट जाने के कारण उसे भी इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया गया। जहां पति पत्नी वो तीनों मौजूद थे। पत्नी रूपा और पति राहुल आपस में बकझक करने लगे काफी देर तक वहां हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। जिसे बाद में पुलिस ने मामले को शांत करवाया। पति ने बताया कि उसकी पत्नी और चचेरे भाई के बीच काफी दिनों से अवैध संबंध था। जिसे लेकर थाना पुलिस भी हुआ लेकि वह नहीं मानी। आज भी दानों तीनों बच्चों को लेकर मुंगेर के कंपनी गार्डन में बैठे थे, तब वह गुस्से में आकर अपने चचेरे भाई को चाकू से मारकर घायल कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मुंगेर से मोहम्मद इम्तियाज खान की रिपोर्ट