ब्रेकिंग न्यूज़

Patna News: PMCH में नए चर्म रोग और मेडिसिन वार्ड का उद्घाटन, मरीजों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं Bihar assembly election : 'चुनाव के बाद तेजस्वी यादव को झुनझुना थामा देंगे ...', महुआ में प्रचार करने भड़के लालू के बड़े लाल,कहा - अभी बच्चे हैं मेरे भाई... Bihar Assembly Election : आज पीएम मोदी बिहार की इन महिलाओं से करेंगे बात, जानिए पहले फेज की वोटिंग से पहले क्या है NDA का बड़ा प्लान Bihar Election 2025: निर्वाचन आयोग का बड़ा ऐलान, बिहार चुनाव से पहले एक्जिट पोल पर लगा रोक; निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने का प्रयास Bihar News: बिहार में SI पर युवक को तीसरी मंजिल से फेंकने का आरोप, मचा बवाल Bihar elections : पहला चरण मतदान से पहले महागठबंधन का बड़ा ऐलान: महिलाओं, किसानों और कर्मचारियों के लिए किए कई वादे Bihar News: बिहार में करोड़ों रुपये की लागत वाला पुल धंसा, आवागमन हुआ ठप; जनता ने सिस्टम पर उठाया सवाल Patna News: 6 और 7 नवंबर को पटना के सिनेमा हॉल्स में 50% की छूट, लाभ उठाने से पहले यह कार्य अनिवार्य Kartik Purnima 2025: कल है कार्तिक पूर्णिमा, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले इस जिले में ₹35 लाख जब्त, गुप्त सूचना के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

पति ने पत्नी को मायके में मौत के घाट उतारा, गुस्साएं परिजनों ने आरोपी को लाठी-डंडे से पीटा

रंगों का त्योहार होली की खुशियां अचानक उस वक्त गम में तब्दिल हो गयी जब किसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी के गर्दन पर हमला कर दिया। पत्नी को मायके में मौत के घाट उतार दिया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Mar 2025 08:56:28 PM IST

BIHAR

पत्नी की हत्या - फ़ोटो GOOGLE

MUNGER: 14 मार्च को होली है जिसकी तैयारी में लोग लगे हुए हैं। वही रंगों के त्योहार होली के पहले मुंगेर में एक घर में मातमी सन्नाटा पसर गया। दरअसल एक पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मायके में ही पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से गुस्साएं मृतका के मायके वालों ने आरोपी पति को लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उसे पुलिस हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया जाता है कि पिछते दस दिन से पत्नी अपने मायके में थी और उसका पति भी अपने ससुराल में रह रहा था।


घटना मुंगेर के शामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बनारसी बासा गांव का है। जहां के निवासी नरेश मांझी ने अपनी पुत्री विंदा देवी की शादी चार साल पहले जिला के ही धरहरा थान क्षेत्र के बंगलवा निवासी मुकेश मांझी के साथ की थी । जिससे उन दोनों को दो साल की एक पुत्री भी हुआ जिसका नाम सीमा कुमारी है।  और दस दिन पूर्व ही खेतों में मसूरी की कटाई करने को ले विंदा देवी अपने पति और बच्ची के साथ अपने मायका रघुनाथपुर बनारसीवास गांव आई थी , जहां दोनों मिल खेतों में मसूरी की कटाई किया करते थे।  आज तड़के सुबह जब दोनों पति पत्नी उठ खेत पे जाने के लिए तैयारी कर रहे थे तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गया। 


विवाद इतना बढ़ गया कि होश हवास खो घर में रखे कुल्हाड़ी को उठा  मुकेश ने अपनी पत्नी विंदा देवी पर प्रहार कर दिया , प्रहार होता देख विंदा को बचाने उसके पिता के द्वारा प्रयास भी किया पर तब तक कुल्हाड़ी विंदा के गर्दन पर लग चुका था और तत्क्षण ही उसकी मौत हो गई । उधर विंदा को खून में लथपथ देख , आक्रोशित पिता और अन्य परिवार वालों ने मुकेश को लाठी डंडे से पीट किया अधमरा । जिसमें माथा फट गया और कई जगह चोटें आई , और उसे बांध कर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई । 


वहीं पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। और उसे घायल देख उसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भरती कराया जहां से उसे सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिय भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।  वहीं मृतका के पिता ने बताया कि दोनों पति पत्नी के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था पर आज सुबह दोनों के बीच क्या हुआ पता , जब तक वह अपनी बेटी को बचाने पहुंचा उसने पत्नी पर प्रहार कर दिया था ।