Bihar Crime News: बिहार में बैंक लूट की बड़ी वारदात से हड़कंप, पिस्टल दिखाकर 11 लाख ले भागे बदमाश

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर के गायघाट में बेरूआ ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अपराधियों ने 10.98 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस जांच में जुटी है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 07 Jul 2025 03:46:28 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो reporter

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ स्थित ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। हथियारों से लैस तीन बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने सोमवार को बैंक में घुसकर 10 लाख 98 हजार रुपये की नकदी लूट ली और आराम से फरार हो गए।


लूट के समय बैंक में केवल तीन-चार ग्राहक ही मौजूद थे। अपराधियों ने बैंक में घुसते ही पिस्तौल तान दी। एक बदमाश ने कैशियर के पास जाकर पहले कैश काउंटर से नकदी, फिर कैश लॉकर से रकम निकाली। लूट के बाद तीनों अपराधी पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए।


वारदात के बाद बैंक कर्मी और ग्राहक दहशत में आ गए और बाहर निकलकर घटना की जानकारी स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही गायघाट थाना, एएसपी ग्रामीण, और जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच एवं छापेमारी शुरू कर दी गई है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।