Patna Crime News: हत्या या आकस्मिक मौत? पटना में 5 दिनों से लापता युवक की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर इलाके से एक 5 दिनों से लापता युवक की शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 26 Jun 2025 08:05:53 AM IST

Patna Crime News

पटना क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर इलाके से एक 5 दिनों से लापता युवक की शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।


युवक की लाश बुधवार रात्रि करीब 11:40 बजे किसी अनजान जगह से बरामद हुई। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि युवक करीब पांच दिन पहले ही गायब हुआ था, जिसके बाद उसके परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। राजीव नगर थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान हो चुकी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस मामले को हत्या की संभावना के तौर पर भी देख रही है।


इलाके के सीसीटीवी फुटेज, युवक के अंतिम दिन के संपर्क और उसके आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने मामले में किसी भी संभावित संदिग्ध की तलाश तेज कर दी है। परिवार वाले और स्थानीय लोग भी पुलिस के साथ मिलकर जांच में सहयोग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा।