Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस Parbatta Assembly : परबत्ता में जनसभा के दौरान कुर्सी टूटी, मंच पर चिराग और देवेंद्र फड़णवीस गिरे धड़ाम! Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में 'ललन बाबु' संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Jun 2025 09:41:39 PM IST
सारण पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो google
SARAN: आर्केस्ट्रा में नाबालिग लड़कियों के शोषण के खिलाफ सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सारण एसएसपी के निर्देश पर विभिन्न थानों की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर 21 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया। पुलिस ने 3 आर्केस्ट्रा संचालक को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कि मई-2024 से अबतक के विशेष अभियान में कुल 188 लड़कियों को मुक्त कराकर 23 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
07.06.2025 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पत्र के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा टीम गठित कर मढ़ौरा, खैरा, तरैया एवं अमनौर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया। इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 21 नाबालिग लड़कियों (जिनमें पश्चिम बंगाल-15, असम-03, उत्तर प्रदेश-01 एवं बिहार-02) को मुक्त कराया गया तथा 03 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में महिला थाना कांड सं0-50/25, दिनांक-07.06.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर मई-2024 से अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल-188 लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार से मुक्त कराकर 23 कांड दर्ज करते हुए 61 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शेष अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता -
1. अजीत कुमार उर्फ बिल्ला, पिता-संजय प्रसाद, साकिन-कॉलेज रोड, अमनौर, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
2. रवि कुमार ठाकुर, पिता-स्व० राम प्रसाद ठाकुर, साकिन गंगापुर, थाना-मुसरीघरारी, जिला-समस्तीपुर।
3. विकास शर्मा, पिता-काशी शर्मा, साकिन चौसा, थाना-पानापुर, जिला-सारण।
▶️ छापामारी दल में शामिल सदस्य:-
1. थानाध्यक्ष महिला/मढ़ौरा / खैरा/तरैया/अमनौर थाना एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
2. मिशन मुक्ति फाउन्डेशन के सदस्य।
3. रेस्कयू फाउन्डेशन, दिल्ली के सदस्य।
4. नारायणी सेवा संस्थान, सारण के सदस्य।
5. रेस्कयू एण्ड रिलीफ फाउन्डेशन, पश्चिम बंगाल ।
उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा "आवाज दो" अभियान चला कर महिलाओं के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ लगातर कार्रवाई की जा रही है। जनता से सूचना और सहयोग की अपील है यदि आप या आपके आसपास कोई महिला इस तरह की समस्याओं से जुझ रही है, तो "आवाज दो" हेल्पलाईन नं0-9031600191 से अपनी बात हम तक पहुँचाएं।