अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Feb 2025 06:47:04 PM IST
राजद विधायक की करतूत - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: बिहार में राज तो नीतीश कुमार का है, लेकिन गुंडागर्दी की छूट विपक्षी पार्टियों के विधायक को मिली है. आरजेडी के एक विधायक ने जेडीयू नेता को बीच बाजार से अगवा कर लिया. उसे अपने घर में बंधक बना कर बर्बर तरीके से पिटाई की. पिटाई से घायल जेडीयू नेता ने जब पीने के लिए पानी मांगा तो विधायक ने उन्हें पेशाब पिला दिया.
विधायक रूकनुद्दीन की हैवानियत
पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद का क्रूर चेहरा सामने आया है. विधायक ने अपने समर्थकों के साथ जेडीयू के प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल को बीच बाजार से अगवा कर लिया. उसे अपने आवास ले कर गये, वहां बंधक बनाकर न केवल बर्बर और क्रूर तरीके से जमकर पिटाई की, बल्कि पानी मांगने पर पेशाब पिला दिया.
ये घटना पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव स्थित विधायक के आवास पर हुई है. विधायक की गुंडागर्जी से बुरी तरह से घायल जेडीयू नेता रेहान फैजल ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी है. उनके आवेदन के आधार पर बायसी थाना में विधायक और उनके भाई समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
बायसी के एसडीपीओ आदित्य कुमार ने मीडिया को बताया कि पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर आरजेडी विधायक के साथ-साथ उनके एक भाई समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़ित का इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान गहनता से कर रही है. मामले में हर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
विधायक की गुंडागर्दी के शिकार बने जेडीयू नेता का इलाज पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित जेडीय़ू नेता का घर भी विधायक के गांव बैरिया में ही है. इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब विधायक रूकनुद्दीन अहमद से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका एक मोबाइल स्वीच ऑफ था. वहीं, दूसरे मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं की गयी.
विधायक के जमीन कब्जे का है मामला
विधायक की बर्बर पिटाई से घायल जेडीयू प्रखंड उपाध्यक्ष रेहान फैजल ने बताया कि विधायक रूकनुद्दीन ने अपने गांव बैरिया में ही चंपादेवी नाम की महिला की जमीन पर ताकत के बल पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है. रेहान ने बताया कि इस मामले में वे पीड़ित महिला की मदद कर रहे हैं.
विधायक के घर वालों का मनरेगा जॉब कार्ड
जेडीयू नेता रेहान फैजल ने बताया कि विधायक रूकनुद्दीन ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम से मनरेगा का जॉब कार्ड बनवा रखा है. रेहान फैजल ने मनरेगा में विधायक के फर्जीवाड़े को लेकर भी सरकारी अधिकारियों को आवेदन दिया था. इसके साथ ही रेहान पूरे क्षेत्र में घूम घूमकर मनरेगा जॉब कार्ड को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे. अपनी पोल खुलने से विधायक काफी नाराज थे.
बीच बाजार से उठवाया
जेडीयू नेता रेहान फैजल ने बताया कि बुधवार की शाम वे पीड़ित महिला चंपा देवी के बुलाने पर बैरिया मार्केट गए थे. इसकी जानकारी मिलते ही विधायक ने अपने कुछ गुंडे भिजवाकर उन्हें अगवा कर लिया और जबरन बैरिया स्थित अपने आवास पर लेकर चले गए.
बाइक के सॉकर से बर्बर पिटाई
जेडीयू नेता रेहान फैजल ने बताया कि विधायक के घर में उन्हें एक कमरे में बंद कर बांध दिया गया और फिर बेंत और बाइक के सॉकर से बुरी तरह पीटा गया. बर्बर पिटाई से उनके दाएं पैर और बाईं हाथ की हड्डी टूट गई. इसके साथ ही शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटें आई है.
पानी मांगने पर पेशाब पिलाया
जेडीयू नेता ने बताया कि विधायक की बर्बर पिटाई से घायल होकर वे बुरी तरह कराह रहे थे और पानी मांग रहे थे. तब विधायक ने उन्हें पेशाब पिला दिया. विधायक उन्हें चाकू से उन्हें मारना चाहते थे. तब तक पीड़ित की पत्नी और घरवालों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. किसी तरह घरवालों और ग्रामीणों ने उनकी जान बचाई.
बायसी में विधायक का गुंडाराज
अस्पताल में घायल जेडीयू नेता का हालचाल लेने आये जेडीयू के पीरपैंती विधानसभा प्रभारी शाहिद रजा ने कहा कि जदयू नेता की बर्बरतापूर्ण पिटाई की गई. विधायक रूकनुद्दीन अहमद की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए. विधायक पूरे इलाके में गुंडाराज चला रहे हैं. पीड़ित की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद के साथ-साथ सैकुउद्दीन, सैयद गुलाम गौस, सैयद हसनैन, सैयद गुलाम रसूल और दस्तगार के नाम शामिल हैं.
नीतीश राज में RJD विधायक की गुंडागर्दी: जेडीयू नेता को घर में बंधक बना कर बर्बर तरीके से पीटा, पानी मांगने पर पेशाब पिलाया#Bihar #BiharNews #Purnia @Jduonline @BJP4Bihar pic.twitter.com/EExg6ngUG1
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) February 13, 2025