नीतीश सरकार ने अपराधियों पर कसी नकेल, मोतिहारी के कुख्यात राहुल सिंह की 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त

पूर्वी चंपारण पुलिस ने कुख्यात अपराधी राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया की दो करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति की पहचान कर उसे जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कोर्ट में प्रस्ताव भेजा गया है। यह कार्रवाई अपराधियों पर सख्ती के तहत की जा रही है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Jun 2025 10:51:13 PM IST

bihar

अपराधियों पर सख्त कार्रवाई - फ़ोटो REPORTER

MOTIHARI: पूर्वी चंपारण पुलिस एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है। इसी क्रम में जिले के कुख्यात अपराधी राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया की अवैध संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने राहुल की करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति चिन्हित कर न्यायालय में जब्ती का प्रस्ताव भेजा है। 


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की दिशा में पुलिस लगातार काम कर रही है। राहुल सिंह मुखिया पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि उसने अधिकांश संपत्ति अपराध और अवैध गतिविधियों के माध्यम से अर्जित की है।


दो करोड़ से अधिक की संपत्ति चिन्हित पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि राहुल मुखिया ने दो करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति अपराध से अर्जित की है, जिसे जल्द ही जब्त किया जाएगा। इस संबंध में पुलिस ने न्यायालय को विस्तृत रिपोर्ट और प्रस्ताव सौंप दिया है।


जिलेभर के अपराधियों की संपत्तियों की हो रही जांच 

एसपी ने यह भी कहा कि जिले में जिन-जिन अपराधियों ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है, उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस द्वारा प्रत्येक मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और चरणबद्ध तरीके से उनकी संपत्तियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किया जाएगा। अपराधियों में मचा हड़कंप पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद जिले के अपराधी तत्वों में भारी हड़कंप मच गया है। प्रशासन द्वारा साफ संदेश दे दिया गया है कि अपराध करके अर्जित की गई संपत्ति को न केवल जब्त किया जाएगा, बल्कि उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।