ब्रेकिंग न्यूज़

Tejashwi Yadav tweet : तेजस्वी यादव ने PM मोदी से कर दी बड़ी अपील कहा - अपने भाषण में आरा के जंगलराज का जरूर करें जिक्र Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द Bihar Weather Update: बिहार में चुनाव प्रचार पर मौसम की मार, उड़ान नहीं भर पा रहे नेताओं के हेलिकॉप्टर; कई रैलियां रद्द LPG Price 1 November 2025: LPG सिलेंडर के दाम घटे, बिहार चुनाव से पहले उपभोक्ताओं को मिली राहत Election 2025 Bihar : BJP के स्टार प्रचारक पवन सिंह मैदान में उतरे, पत्नी के लिए प्रचार करने के सवाल पर साधी चुप्पी; खेसारीलाल को लेकर दिया यह जवाब Bihar News: बिहार में निगरानी विभाग की सख्ती जारी, अब इस जिले में इंजीनियर और लाइनमैन रिश्वत लेते धराए Mokama Murder : 'फेफड़े फट गए और हड्डी टूट गई ...', दुलारचंद यादव हत्याकांड का पोस्टमार्टम कॉपी आया सामने, जानिए घटना के दिन की एक-एक बात Montha Cyclone Bihar: बिहार में ‘मोन्था’ साइक्लोन को लेकर अलर्ट, 19 क्विक रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन Ration Card : 1 नवंबर से राशन कार्ड में बड़ा बदलाव: डिजिटल DBT, पौष्टिक राशन और 8 प्रमुख लाभ New Rules From 1st November: आज से बदल गया यह नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर; जानिए पूरी डिटेल

रूठ कर मायके गई पत्नी को वापस लाने के लिए भतीजे की दे डाली बलि, तांत्रिक के चक्कर में बन गया कातिल

पत्नी को मायके से लाने के लिए एक युवक ने तांत्रिक के कहने पर अपने 5 साल के भतीजे की बलि दे दी। आरोपी ने तांत्रिक की मांग पर बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 23 Jul 2025 03:48:10 PM IST

RAJASTHAN NEWS

बीवी के लिए बना हत्यारा - फ़ोटो SOCIAL MEDIA

DESK: एक शख्स की बीवी नाराज होकर मायके चली गयी थी। किसी भी कीमत पर पत्नी मायके से ससुराल आने को तैयार नहीं थी। पत्नी को वापस घर लाने के लिए युवक एक तांत्रिक के पास गया और बीवी को घर वापस लाने का रास्ता बताने को कहा। तांत्रिक ने पत्नी को वापस लाने के लिए 12 हजार रुपये,बच्चे की बलि,खून और कलेजी लाने को कहा।


 तांत्रिक की मांग को पूरा करने के लिए उस शख्स ने अपने भाई के बेटे यानी भतीजे को निशाना बनाते हुए चॉकलेट देने के बहाने उसे खंडहर वाले मकान में ले गया और वहां उसकी हत्या कर शव को मवेशी को खिलाये जाने वाले भूसे में छिपा दिया। इंजेक्शन से मृत बच्चे के शरीर के कई जगहों से खून निकाला और वहां शव को छिपाकर चला गया। दिल को दहला देने वाली घटना राजस्थान के खेरथल जिले के मुंडावर क्षेत्र के सराय गांव से सामने आई है। जहां रूठी पत्नी को वापस लाने के लिए पति ने अपने भतीजे की हत्या कर दी। 


तांत्रिक के चक्कर में पड़कर वह कातिल बन गया। चाचा द्वारा भतीजे की निर्मम हत्या की गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। बच्चे के माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ तांत्रिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। 


पुलिस ने बताया कि 5 साल के बच्चे लोकेश की हत्या 3 दिन पहले उसके अपने चाचा ने कर दी थी। हत्या के बाद शव को भूसे में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया तब पूरे मामले का खुलासा हो पाया। आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूला है। उसने बताया कि पत्नी नाराज होकर मायके चली गयी थी वह घर नहीं लौट रही थी। पत्नी को वापस घर पर लाने के लिए एक तांत्रिक के पास मदद के लिए गया। जहां तांत्रिक ने उससे 12 हजार रूपया, बच्चे की बलि, खून और कलेजी मांगी थी। 


तांत्रिक की मांग को पूरा करने के लिए उसने अपने भतीजे की ही जान ले ली। वह अब अपने करतूत पर आंसू बहा रहा है. उसने बताया कि पुलिस को शक ना हो इसलिए हत्या के बाद जांच के दौरान भी वह मौके पर मौजूद रहा। लेकिन जब पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश की तब दूध का दूध पानी का पानी हो गया। आरोपी ने खुद अपना जुर्म कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके के लोग भी हैरान हैं. क्योंकि इस मामले में चाचा ही भतीजे का कातिल निकला। 5 साल के बच्चे की बेरहमी से कत्ल कर दिया। जिसकी चर्चा आज भी इलाके में हो रही है।