1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 05 Jul 2025 07:30:18 AM IST
बिहार क्राइम न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Crime News: बिहार के सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों का आरोप है कि गांव के ही दबंगों द्वारा अवैध शराब कारोबार की जानकारी पुलिस को देने के शक में तलवार और धारदार हथियारों से हमला किया गया। इस हिंसक झड़प में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। आक्रोशित लोगों ने एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी और विरोध स्वरूप बाजार की सभी दुकानों को बंद करवा दिया गया। लोगों में भारी दहशत का माहौल है और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सीवान के एसपी मनोज कुमार तिवारी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। अधिकारी लोगों को शांत कराने और हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं।
एसपी तिवारी ने कहा घटना गंभीर है। शुरुआती जांच में पारिवारिक रंजिश और अवैध शराब के कारोबार की शिकायतों का मामला सामने आ रहा है। हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
मृतक के परिजन ने कहा हमने कई बार गांव में चल रहे शराब के अवैध धंधे की सूचना पुलिस को दी थी। इसी रंजिश में हमारे परिवार पर तलवार से हमला किया गया। तीन लोगों की जान चली गई और अब तक आरोपी खुले घूम रहे हैं। हमे न्याय चाहिए। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस तैनात है और गश्त तेज कर दी गई है। प्रशासन की कोशिश है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित रहे। वहीं पीड़ित परिवारों ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त सज़ा की मांग की है।
रिपोर्ट- नागेंद्र कुमार