Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 26 Feb 2025 09:32:12 PM IST
चोर निकला बेटा - फ़ोटो GOOGLE
DESK: दसवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही घर में भीषण चोरी कर ली। घर में रखे 21 लाख रुपये कैश और कीमती गहने लेकर फरार हो गया। बेटे ने एक करोड़ रूपये का चूना पिता को लगा दिया है। पिता ने पुलिस ने बेटे की बरामदगी की मांग की है। जांच में जुटी पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से आरोपी को धड़ दबोचा। पकड़े जाने पर बेटे ने कहा कि बाप को सबक सिखाना था इसलिए अपने ही घर में चोरी की।
मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है जहां एक छात्र ने अपने घर में ही चोरी कर ली। अपने पिता की गाढ़ी कमाई को चंपत कर फरार हो गया है। पेशे से कारोबारी पिता ने कड़ी मेहनत से यह संपत्ति अर्जित की थी। जिसे पलक झपकते ही बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी कर ली। घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार हो गया। पिता ने उसे हर जगह ढूंढा लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। थक हार कर उन्होंने अपने बेटे की करतूत पुलिस को बतायी और मदद की मांग की। जिसके बाद पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गयी।
पिता ने पुलिस को बताया कि घर रविवार की रात उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ पनकी स्थित मकान में छत के रास्ते घुसा और बेडरूम की आलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखें 21 लाख रुपए नगद और लगभग 80 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर भाग निकला। जब अगले दिन सुबह पिता की नींद टूटी तो कमरे को बिखरा हुआ देखकर पैरों तले जमीन खीसक गई। लॉकर टूटा हुआ था और सारा पैसा और गहना गायब था। उन्होंने बेटे को लगातार फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं पो सका। जिसके बाद इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी।
पीड़ित पिता ने बताया कि बेटे की संगत गलत लड़कों के साथ हो गयी है। ये लोग नशा भी करते हैं। कई बार तो नशा करते पकड़े थे। जिसके बाद बेटे को सुधारने के लिए किराये के मकान में रहने लगे। लेकिन इसके बावजूद बेटा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। कुछ दिन पहले बेटे को डराने के लिए संपत्ति से बेदखल कर दिया था। वही तीन महीने पहले सिगरेट पीते उसे प्रिसिंपल ने देख लिया था जिसके बाद उसे स्कूल से भी निकाल दिया गया था। वही पुलिस का कहना है कि आरोपी पहले भी घर में चोरी कर चुका है।
मोबाइल, लैपटॉप, बाइक और घर का अन्य सामान ले जाकर बाजार में बेच चुका है। इस बार उसने दोस्तों के साथ अपने ही घर में चोरी की और एक करोड़ की संपत्ति लेकर फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने सर्विंलास की मदद से आरोपी को दबोच लिया। पकड़े जाने पर आरोपी बेटे ने कहा कि मुझे पता चला कि पापा ने मुझे प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया है। तो यह बात जानकर मुझे बहुत गुस्सा आया और तभी पिता को सबक सिखाने का प्लान बनाया। घर की अलमारी से कैश और गहना चोरी करने के बाद होटल में ठहरे थे। पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी का माल भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड होम भेजने में जुटी है।