Bird Flu: बर्ड फ्लू के खतरे के बीच अंडा खाना कितना सेफ? जानिए... एक्सपर्ट की राय Bihar News: स्थगित हुई बिहार के इस विश्वविद्यालय की परीक्षा, नई तिथि को लेकर आया अहम अपडेट Bihar News: पैसे लेकर शराब तस्कर को छोड़ना दारोगा को पड़ा भारी, अब इतने वर्षों तक भुगतना होगा परिणाम Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Crime News: लव अफेयर में रोड़ा बन रहे ससुर को बहू ने ठिकाने लगाया, दो बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खेला खूनी खेल Bihar Transport: बेतिया डीटीओ का ट्रांसफर...करप्शन में लिप्त 'महिला एमवीआई' अब भी कुर्सी पर ! 1.20 लाख की मासिक रिश्वतखोरी का ऑडियो लीक होने पर DM ने कराया था केस, परिवहन विभाग से निलंबन की थी सिफारिश Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Viral News: AI से प्यार, फिर डेट और अब शादी! महिला ने अपने चैटबॉट बॉयफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुआ पोस्ट Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत Surya Ketu Yuri: 18 साल बाद बन रहा सूर्य केतु युति का दुर्लभ संयोग, इन राशियों के लोगों को संभलकर रहने की जरूरत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Jun 2025 10:10:03 PM IST
पति-पत्नी और वो - फ़ोटो google
DESK: पति-पत्नी और वो का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पति के दुबई जाते ही बीवी ने सास और ननद को नींद की गोली खिला दिया और बेहोश कर दिया। उसके बाद अपने आशिक को घर पर बुलाकर उसके साथ रंगरेलियां मनाने लगी। लेकिन तभी देवर मौके पर पहुंच गया और भाभी को किसी गैर मर्द के साथ गंदा काम करते देख लिया। फिर दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर ज्यादा मात्रा में नींद की गोली देने से सास और ननद की तबीयत बिगड़ गयी। दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है जहां ससुर की शिकायत पर बहू और उसके आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिस प्रेमी के साथ विवाहिता आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी उसकी कपड़े की दुकान पास में ही है। जहां वो कपड़े खरीदने जाया करती थी। उसका पति दुबई में काम करता है, इधर विवाहिता शबनम का प्रेम प्रसंग कपड़ा दुकानदार नाजिम सलमानी से चलने लगा। चोरी छीपे से घरवालों से बचकर मिला करते थे। पति दुबई से घर आया हुआ था, इसलिए दोनों काफी दिनों से नहीं मिले थे। लेकिन पति के दुबई जाते ही उसने प्रेमी को अपने घर बुला लिया। उसका प्रेमी बेहड़ा सादात गांव में ही कपड़े की दुकान चलाता है। जो नयागांव निज़ामपुर का रहने वाला है।
शबनम के ससुर जमील ने बताया कि उनके बेटे जीशान की शादी 7 साल पहले शबनम से हुई थी। शबनम दो बेटियां की मां है। उसके चाल चलन पर उसे पहले ही शक था। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि पति के दुबई में रहने के दौरान वह प्रेमी के कपड़ा दुकान पर कपड़ा खरीदने के बहाने जाती थी। ऐसा हो सकता है कि इसी दौरान दोनों में अवैध संबंध बना होगा। ककरौली थाना क्षेत्र के बेहड़ा सादात निवासी विवाहिता का ससुर जमील कस्सार राज मिस्त्री का काम करता है। 3 दिन पहले उसका बेटा जीशान दुबई चला गया था। वह दुबई में ही काम करता है। उन्होंने बताया कि पति के दुबई जाने के बाद यह मामला सामने आया है। बुधवार की रात में वो किसी निकाह में शामिल होने गये थे। घर पर उनकी पत्नी वसीला, 14 वर्षीया बेटी इकरा और बहू शबनम थी।
उन्होंने बताया कि बहू ने उसी रात सास और ननद को बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दिया और अपने आशिक को घर पर बुला लिया। देर रात पड़ोस में रहने वाला जमील का भतीजा ताहिर जो पेशे से टैक्सी चलाता है। ताहिर जब घर लौटा तो उसकी नजर घर के पास लगी एक बाइक पर गई। बाइक के पास जूते रखे हुए थे। ताहिर को इस बात का शक हुआ कि कही उनके चाचा के घर में कोई दीवार फांदकर तो नहीं घुस गया है। क्योंकि चाचा बोले थे कि वो किसी निकाह में जा रहे हैं। ताहिर अपने घर से होकर छत के रास्ते अपने चाचा के घर पहुंचा तो देखा की चाची और चचेरी बहन गहरी नींद में सोई हुई थी।
उसने दोनों को जगाने की कोशिश की लेकिन दोनों में कोई नहीं जगीं। तभी वह दूसरे कमरे में पहुंचता है और वहां जो दृश्य देखता है, उसके पैर तले जमीन खिंचक गई। वह अपनी भाभी शबनम को किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लेता है। फिर उसके आशिक को एक कमरे में बंद कर चाचा को इस बात की सूचना देता है। सूचना मिलते ही चाचा मौके पर पहुंचते है और पुलिस को बुलाते है। मौके पर पहुंची पुलिस नाजिम सलमानी नामक युवक और शबनम को अरेस्ट कर अपने साथ थाने ले जाती है। महिला के ससुर और उसके भतीजे के बयान पर केस दर्ज हुआ जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।