Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, आशा कार्यकर्ता के घर से 32.42 लाख कैश जब्त बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मुजफ्फरपुर से 4186 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना DGP ने दिया इस्तीफा ! इस वजह से केंद्र ने जताई थी आपति; कार्यकाल पूरा होने से पहले छोड़ा पद; नए नाम को लेकर चर्चा तेज Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, आपात स्थिति से निपटने के लिए कसी कमर Bihar Voting : पहले चरण में मतदान समय में बदलाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; इन चीजों पर भी रहेगी नजर Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में लगा भीषण जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ से ठप हुई राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था Bihar Election 2025 : लालू यादव ने मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर नीतीश सरकार गिराने में मांगी थी मदद, तब BJP विधायक ने RJD सुप्रीमों का ऑडियो कर दिया था वायरल; अब पत्ता साफ़ हुआ तो तेजस्वी से मिला लिया हाथ Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों में जाने पर रोक
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 05 Nov 2025 01:42:40 PM IST
- फ़ोटो File
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग कल यानी 6 नवंबर को होगी। इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यह चरण राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने वाला साबित हो सकता है और एनडीए व महागठबंधन—दोनों के लिए एक लिटमस टेस्ट माना जा रहा है।
सुबह से शाम तक चलने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। हर बूथ पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है और सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि निर्वाचन आयोग मुख्यालय से लाइव मॉनिटरिंग कर सके।
उम्मीदवारों का गणित
पहले चरण की इन सीटों पर औसतन 11 उम्मीदवार प्रति सीट मैदान में हैं। मुजफ्फरपुर और कुढ़नी में सबसे अधिक 20–20 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। भोरे, परबत्ता और अलौली में सबसे कम 5–5 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
प्रमुख मुकाबले और सियासी समीकरण
पहले चरण में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे। 25 सीटों पर बीजेपी और राजद के बीच सीधी टक्कर होगी। वहीं 12 सीटों पर बीजेपी बनाम कांग्रेस। 34 सीटों पर जदयू और राजद आमने-सामने है। 11 सीटों पर जदयू बनाम कांग्रेस। 14 सीटों पर लोजपा (रा) मैदान में है, जिनमें से 12 पर राजद से सीधा मुकाबला होगा।
वहीं भाकपा-माले की जदयू से 7, बीजेपी से 5 और लोजपा (रा) से 2 सीटों पर भिड़ंत होगी। वीआईपी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है इनमें 3 पर बीजेपी और 1 पर जदयू से मुकाबला है। माकपा और सीपीआई भी कुछ सीटों पर चुनावी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला और रोचक बन गया है।
पहले चरण में शामिल जिले और सीटें
मधेपुरा जोन: आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा
सहरसा जोन: सोनबरसा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी
दरभंगा जोन: कुशेश्वरस्थान, गौरा बौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी
मधुबनी जोन: जाले
मुजफ्फरपुर जोन: गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, परू, साहेबगंज
गोपालगंज जोन: बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे (SC), हथुआ
सीवान जोन: सीवान, जीरादेई, दरौली (SC), रघुनाथपुर, दरौंदा, बरहोरिया, गोरीकोठी, महाराजगंज
छपरा जोन: एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गड़खा, अमनौर, परसा, सोनपुर
हाजीपुर–वैशाली जोन: हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकड़, राघोपुर, महनार
समस्तीपुर जोन: पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसेरा (SC), हसनपुर
बेगूसराय जोन: चेहराकलां-बैरियापुर, बछवारा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (SC)
खगड़िया जोन: अलौली (SC), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता
मुंगेर जोन: तारापुर, मुंगेर, जमालपुर
लखीसराय–शेखपुरा–नालंदा जोन: सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर (SC), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत
पटना जोन: मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम
भोजपुर–बक्सर जोन: संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर