ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के सामने लोगों ने क्यों की नारेबाजी? छोटे सरकार तुरंत लगा दिया फोन Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के सामने लोगों ने क्यों की नारेबाजी? छोटे सरकार तुरंत लगा दिया फोन Bihar News: बिहार के इस स्टेशन को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय, खर्च किए जाएंगे कुल ₹442 करोड़ Bihar Election 2025 : पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव; जानिए पार्टी को लेकर कबं होगा फैसला Bihar News: बिहार से चलने वाली यह ट्रेन 6 दिनों के लिए रद्द, कई ट्रेनों के रूट में भी किया गया बदलाव Bihar Election 2025: एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने से ओपी राजभर नाराज, सुभासपा प्रमुख ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान Bihar Election 2025: एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने से ओपी राजभर नाराज, सुभासपा प्रमुख ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान Bihar Election 2025: शायारना अंदाज में किस पर निशाना साध रहे उपेन्द्र कुशवाहा, कहा - आज बादलों ने फिर साजिश की...; आखिर क्यों कम नहीं हो रही नाराजगी? Bihar Election 2025: सुशांत सिंह राजपूत की बहन भाकपा माले से लड़ेंगी चुनाव, महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले नामांकन का किया एलान Bihar Election 2025: सुशांत सिंह राजपूत की बहन भाकपा माले से लड़ेंगी चुनाव, महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले नामांकन का किया एलान

BIHAR ELECTION : NDA में सीट बंटवारा के बाद उठी नाराजगी को दूर करने को लेकर तैयार हुआ बड़ा प्लान; BJP और JDU ने बनाया मास्टरप्लान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए सीट बंटवारे के बाद भाजपा-जेडीयू नेताओं की अहम बैठक संजय झा के आवास पर, उम्मीदवारों और सीटों को लेकर आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Oct 2025 11:56:09 AM IST

BIHAR ELECTION : NDA में सीट बंटवारा के बाद उठी नाराजगी को दूर करने को लेकर तैयार हुआ बड़ा प्लान; BJP और JDU ने बनाया मास्टरप्लान

- फ़ोटो

BIHAR ELECTION : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर खासी हलचल देखी जा रही है। चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद एनडीए में सीटों का फार्मूला तय कर दिया गया है। इस बार जेडीयू और भाजपा ने अपने-अपने हिस्से की सीटों का बंटवारा कर लिया है, लेकिन कुछ सीटों पर एडजस्टमेंट को लेकर दोनों दलों में हल्की नाराजगी देखी जा रही है।


सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस नाराजगी और असहमति को देखते हुए जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा के आवास पर भाजपा और जेडीयू के शीर्ष नेताओं की अहम बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक का मकसद सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर उत्पन्न समस्या का समाधान करना है।


बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन उपस्थित हैं। वहीं, जेडीयू की तरफ से बैठक में संजय कुमार झा और विजय कुमार चौधरी मौजूद हैं। यह बैठक दोनों दलों के बीच तालमेल बढ़ाने और सीटों के बंटवारे में किसी तरह की असहमति को दूर करने के लिए बहुत अहम मानी जा रही है।


जानकारी के अनुसार, एनडीए में सीटों के बंटवारे के फार्मूले को लेकर जेडीयू, भाजपा और उनके सहयोगियों के कार्यकर्ताओं में थोड़ी नाराजगी देखने को मिली थी। विशेष रूप से कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं को लगता है कि उन्हें अपेक्षित सीट नहीं मिली है। ऐसे में यह बैठक समस्या का समाधान निकालने और आगामी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित की गई है।


बैठक के बाद आज शाम भाजपा की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम और सीटों का आधिकारिक ऐलान किया जाएगा। यही कारण है कि इस बैठक को दोनों दलों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि एनडीए में सीटों के बंटवारे का यह फार्मूला इस बार पिछले चुनावों से अलग है। अब बड़े भाई-छोटे भाई का फार्मूला समाप्त कर दिया गया है और जेडीयू व भाजपा दोनों अपने-अपने हिस्से की 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस बदलाव के बाद सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन में संतुलन बनाए रखना दोनों दलों के लिए चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।


इस बैठक और सीटों के बंटवारे के ऐलान को लेकर पूरे राजनीतिक परिदृश्य में उत्सुकता है। यह देखा जाना बाकी है कि भाजपा और जेडीयू के बीच किस प्रकार की समझौता प्रक्रिया संपन्न होती है और उम्मीदवारों की अंतिम सूची क्या होगी।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर एनडीए के अंदरूनी तालमेल और सीटों के बंटवारे का यह मुद्दा भविष्य में चुनावी रणनीति को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में आज की बैठक और शाम को होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस दोनों दलों के लिए निर्णायक साबित होने वाली हैं।