1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 15 Nov 2025 03:40:15 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के साथ महागठबंधन पूरी तरह धूल में मिल गया। इस चुनाव में न केवल भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि उनके सहयोगी दलों ने भी अभूतपूर्व जीत दर्ज की। वहीं, विपक्षी महागठबंधन की हार की प्रमुख वजह राष्ट्रीय जनता दल का लगातार गिरता ग्राफ रही।
शुरुआती मतगणना में तेजस्वी यादव अपनी राघोपुरा विधानसभा सीट से पिछड़ते दिखे, हालांकि बाद में उन्होंने बढ़त हासिल की। महागठबंधन के लिए चिंता का विषय यह भी रहा कि कई ऐसी सीटें रहीं, जहां यह गठबंधन दूसरे नंबर पर भी नहीं रह सका। कई छोटे दलों ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी, लेकिन परिणामस्वरूप वे भी एनडीए की सुनामी के आगे टिक नहीं सके।
कई सीटों पर महागठबंधन को न तो जीत मिली और न ही दूसरे नंबर की जगह। बलरामपुर, जमालपुर, करगहर, कुशेश्वरस्थान, मोहनिया, परिहार, सिकटा, ठाकुरगंज और सुगौली जैसी सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार तीसरे या चौथे स्थान पर रहे। एनडीए की इस जीत ने बिहार की सियासत में नए समीकरण पैदा कर दिए हैं और विपक्षी महागठबंधन की कमजोरियों को उजागर किया है।
बलरामपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की संगीता देवी ने जीत हासिल की। दूसरे नंबर पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के मोहम्मद आदिल हसन रहे।
जमालपुर: जनता दल (यूनाइटेड) के नचिकेता ने जीत दर्ज की। उन्होंने भारतीय समावेशी पार्टी के नरेंद्र कुमार को 36,228 वोटों से मात दी।
करगहर: जनता दल (यूनाइटेड) के वशिष्ठ सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के उदय प्रताप सिंह को 35,676 वोटों के अंतर से हराया।
कुशेश्वरस्थान: जनता दल (यूनाइटेड) के अतिरेक कुमार विजयी रहे। निर्दलीय प्रत्याशी गणेश भारती को 36,441 वोटों से मात दी।
मोहनिया: भाजपा की संगीता कुमारी ने निर्दलीय रवि शंकर पासवास को 18,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया।
परिहार: भाजपा की गायत्री देवी ने निर्दलीय रितु जयसवाल को 17,189 वोटों से मात दी।
सिकटा: जनता दल (यूनाइटेड) की समृद्धि वर्मा ने निर्दलीय खुर्शीद फिरोज अहमद को 47,144 वोटों के अंतर से हराया।
ठाकुरगंज: जनता दल (यूनाइटेड) के गोपाल कुमार अग्रवाल ने AIMIM के गुलाम हसनैन को 8,822 वोटों से हराया।
सुगौली: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राजेश कुमार उर्फ बब्लू गुप्ता ने जनशक्ति जनता दल के श्याम किशोर चौधरी को 58,191 वोटों से मात दी।