Bihar Election Result 2025: जानिए रुझानों में तेजस्वी का क्या है हाल, राघोपुर से कितने वोट से चल रहे आगे या हैं पीछे?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 14 Nov 2025 09:34:18 AM IST

Bihar Election Result 2025

- फ़ोटो GOOGLE

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना पटना जिले की 14 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। शुरुआती रुझान सुबह 9 बजे तक आने की संभावना है, जबकि हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक आने की उम्मीद है। 2020 के चुनाव में पटना की 14 सीटों में से एनडीए ने पांच सीटें जीतकर बीजेपी की मजबूत पकड़ बनाई थी, जबकि महागठबंधन की नौ सीटों में से छह आरजेडी, दो CPI-ML और एक कांग्रेस ने जीती थी। इस बार इन सभी सीटों पर पुराने दिग्गजों के साथ नए चेहरे भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प बन गया है।


मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। ए.एन. कॉलेज परिसर में सभी 14 विधानसभा सीटों के लिए अलग-अलग टेबल लगाई गई हैं, जहां एक-एक राउंड की गिनती पूरी होने के बाद निर्वाचनी पदाधिकारी परिणाम घोषित करेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, कैमरा और स्टील आइटम्स पर प्रतिबंध है। इसके साथ ही परिसर में CCTV कैमरों से पूरी प्रक्रिया की निगरानी की जा रही है।


शुरुआती रुझानों में एनडीए के उम्मीदवार कुछ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। पटना की मोकामा सीट इस बार भी सबसे हॉट सीट बनी हुई है, जहां बाहुबली नेता अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। इसी तरह बख्तियारपुर, दानापुर और फुलवारी-सुरक्षित सीटों पर भी एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प बना हुआ है।


हालांकि, पटना जिले की सबसे चर्चित और तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर विधानसभा से अभी तक कोई स्पष्ट रुझान सामने नहीं आया है। राज्य के अन्य जिलों के मतगणना केंद्रों से अब तक 69 सीटों के आंकड़े सामने आए हैं, लेकिन तेजस्वी के क्षेत्र से खबर नहीं है। पटना की 14 सीटों पर आने वाले अंतिम रुझानों से न केवल राजधानी की राजनीतिक तस्वीर साफ होगी, बल्कि यह बिहार विधानसभा में सत्ता की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगा।


पटना जिले में मतगणना के दौरान प्रशासन ने ट्रैफिक और सुरक्षा दोनों मोर्चों पर पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। राजापुर पुल, पाटलिपुत्रा, शिवपुरी और बोरिंग रोड की ओर जाने वाले मार्गों को बंद कर दिया गया है। केवल पासधारी और अधिकृत वाहन ही परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना की प्रक्रिया को तेज और पारदर्शी बनाने के लिए अधिकारियों ने सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है, ताकि दोपहर तक पूरे जिले के परिणाम सामने आ सकें।


पटना की इन 14 सीटों पर आने वाले नतीजे राज्य में सत्ता के समीकरण को स्पष्ट करेंगे। एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार दोनों ही जीत की दावेदारी पेश कर रहे हैं। शुरुआती रुझानों के आधार पर कहा जा सकता है कि एनडीए ने कई सीटों पर बढ़त बनाई है, लेकिन अंतिम परिणाम तक किसी भी सीट पर स्थिति पूरी तरह तय नहीं है।