Bihar Election 2025: तेजस्वी के पास न मुद्दा बचा, न झुनझुना, भाजपा का महागठबंधन पर जोरदार वार Bihar Election 2025: विकासशील इंसान पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों लिस्ट, सूची में मुकेश सहनी समेत 20 नेताओं के नाम Bihar Election 2025: विकासशील इंसान पार्टी ने जारी की स्टार प्रचारकों लिस्ट, सूची में मुकेश सहनी समेत 20 नेताओं के नाम Bihar Politics: आरके सिंह के बयान का भाकपा माले ने किया समर्थन, क्या बोले दीपांकर भट्टाचार्य? मुंगेर में हर्ष फायरिंग पर प्रशासन की सख्ती, 3 लोगों का हथियार लाइसेंस रद्द, एक के खिलाफ अनुशंसा Bihar News: भाई के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक Bihar News: भाई के ससुराल जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक Indian Railways : ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर,अब मिलेगी यह सुविधा; रेल मंत्री का बड़ा फैसला Patna Crime News: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, पुरानी दुश्मनी बनी वारदात की वजह Patna Crime News: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, पुरानी दुश्मनी बनी वारदात की वजह
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 Oct 2025 10:33:26 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और राजनीतिक परिदृश्य अब काफी हद तक स्पष्ट हो गया है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है। इस चरण के लिए 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया चली, जिसमें कुल 1,690 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इसके बाद 315 उम्मीदवारों के नामांकन अवैध पाए गए और 61 ने अपने नाम वापस ले लिए। ऐसे में कुल 1,314 उम्मीदवार पहले फेज की 121 सीटों पर चुनावी मैदान में बने हुए हैं और उनकी किस्मत का फैसला मतदान के दिन होगा।
पहले चरण में सबसे अधिक उम्मीदवार मुजफ्फरपुर और कुढ़नी सीट पर हैं, जहां 20-20 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, भोरे, अलौली और परबत्ता विधानसभा में सबसे कम पांच- पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। पटना जिले की 14 सीटों पर कुल 149 उम्मीदवार हैं, जिनमें पालीगंज विधानसभा सबसे अधिक 14 उम्मीदवारों के साथ शामिल है। भागलपुर जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए 102 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें नाथनगर विधानसभा में 21 उम्मीदवार पर्चा दाखिल किए।
2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो पहले चरण की 121 सीटों में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर रही थी। उस बार महागठबंधन ने 61 सीटें जीती थीं, जबकि एनडीए को 59 सीटें मिली थीं। एलजेपी को सिर्फ एक सीट मिली। आरजेडी ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वहीं बीजेपी ने 32, जेडीयू 23, कांग्रेस 8, माले 7, वीआईपी 4 और सीपीआई एवं सीपीएम के दो-दो विधायक बने थे। एलजेपी को एक सीट मिली। इस बार भी पहले फेज में आरजेडी और जेडीयू की सबसे अधिक सीटें दांव पर हैं।
महागठबंधन की ओर से आरजेडी 71 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। सीपीआई माले 14, वीआईपी और सीपीआई छह-छह, सीपीएम तीन और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी दो सीटों पर उम्मीदवार मैदान में हैं। एनडीए की ओर से जेडीयू ने 75 सीटों पर और बीजेपी 48 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। एलजेपी (रामविलास) 14 सीटों, आरएलएम दो और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा एक सीट पर चुनाव लड़ रही है।
सीधे मुकाबलों पर नजर डालें तो तीन दर्जन सीटों पर आरजेडी और जेडीयू के बीच सीधी टक्कर है। 23 सीटों पर आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने हैं, जबकि कांग्रेस और बीजेपी के बीच केवल 13 सीटों पर मुकाबला है। कांग्रेस बनाम जेडीयू का मुकाबला 12 सीटों पर होगा। एलजेपी (आर) को आरजेडी के खिलाफ 10 सीटों पर सीधे मुकाबले का सामना करना पड़ रहा है। भाकपा-माले सात सीटों पर जेडीयू और पांच सीटों पर बीजेपी से मुकाबला कर रही है। वीआईपी तीन सीटों पर बीजेपी और दो सीटों पर जेडीयू से भिड़ेगी। आरएलएम के दोनों उम्मीदवार आरजेडी से लड़ेंगे।
पहले चरण में कई दिग्गज नेताओं की राजनीतिक किस्मत का फैसला भी होगा। महागठबंधन के प्रमुख आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट पर चुनाव होगा। एनडीए के दोनों उप मुख्यमंत्री भी पहले फेज में ही चुनावी चुनौती का सामना करेंगे। बीजेपी के सम्राट चौधरी तारापुर और विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से चुनाव लड़ रहे हैं। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री मंगल पांडेय, विजय कुमार चौधरी, नितिन नवीन, श्रवण कुमार, जिवेश मिश्रा, संजय सरावगी और कई मंत्रियों की किस्मत भी पहले चरण में तय होगी।
सिर्फ राजनीतिक ही नहीं, बल्कि मनोरंजन और समाजिक क्षेत्र के चेहरों की भी किस्मत तय होगी। छपरा से भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अलीनगर से लोकगायिका मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ रही हैं। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की रघुनाथपुर सीट पर भी पहले फेज में मुकाबला है। इस तरह, पहले चरण का चुनाव महागठबंधन और एनडीए दोनों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है और 6 नवंबर को होने वाले मतदान से बिहार की राजनीतिक दिशा तय होगी।
संक्षेप में, पहले फेज की 121 सीटों पर 1,314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है। सीधे मुकाबले में आरजेडी और जेडीयू, आरजेडी और बीजेपी तथा कांग्रेस और बीजेपी की सीटों पर मुख्य टकराव देखने को मिलेगा। राजनीतिक, सामाजिक और मनोरंजन क्षेत्र के दिग्गजों की भी परीक्षा इस चरण में होगी, जो पूरे बिहार की राजनीतिक तस्वीर को प्रभावित करेगी।