Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Election 2025: बिहार में नामांकन से पहले बीजेपी के बागी नेता अरेस्ट, गिरिराज सिंह पर लगाए गंभीर आरोप , Bihar Assembly Election 2025 : बाहुबली पूर्व विधायक के पत्नी बिहार की सबसे अधिक पैसे वाली नेता, जानिए सबसे गरीब का क्या है नाम Bihar Crime News: बिहार में चार दिन से लापता युवती का बोरे में मिला शव, हत्या कर फेंकने की आशंका; पटना में शिक्षक भर्ती परीक्षा की करती थी तैयारी Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में ग्रुप D कर्मचारियों के बड़ी खुशखबरी, अब इस काम के लिए 200 नहीं, मिलेंगे इतने रुपये STET 2025: एक ही एडमिट कार्ड के साथ पकड़े गए दो अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र पर हड़कंप; अधिकारी भी रह गए हैरान Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवक को मारी गोली Bihar Assembly Election 2025 : BJP-JDU लिस्ट के बीच उपेंद्र कुशवाहा और अमित शाह के में चली दो घंटे से अधिक की मुलाकात; इस मुद्दे पर बन गई सहमति Bihar Crime News: भूमि विवाद में महिला की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने लगाया यह आरोप Bihar News: त्योहारी सीजन को देखते हुए पटना से 150+ अतिरिक्त उड़ानों को घोषणा, यात्रियों को बड़ी राहत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Oct 2025 12:59:34 PM IST
बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। मतदाताओं की सुविधा और चुनाव की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। अब मतदाताओं को मतदान के कम से कम पांच दिन पहले मतदाता पर्ची उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही, इस बार राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया की रीयल-टाइम निगरानी हो सके।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने मंगलवार को प्रथम चरण के जिलों की चुनावी तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों (DMs) को निर्देश दिया कि वे वेबकास्टिंग के बेहतर समन्वय के लिए “वन पॉइंट कम्यूनिकेशन प्लान” तैयार करें। इस प्लान में प्रत्येक मतदान केंद्र के बीएलओ, स्कूल शिक्षक और सेक्टर पदाधिकारी के संपर्क नंबर शामिल होंगे ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान के बाद राजनीतिक दलों के एजेंटों को फॉर्म 17C की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन मतदाताओं की सूची भी तैयार की जाए जिन तक मतदाता पर्ची नहीं पहुंच पाई हो, ताकि वे मतदान से वंचित न रह जाएं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि फॉर्म 12D (होम वोटिंग) और पोस्टल बैलेट से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। साथ ही सभी पोलिंग स्टेशनों पर साइनेज बोर्ड और दिशासूचक संकेतक लगाने का काम शत-प्रतिशत पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि नए या स्थानांतरित मतदान केंद्रों के बारे में स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि मतदाता भ्रमित न हों। सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं और अफवाहों को लेकर भी उन्होंने सख्ती दिखाई। विनोद सिंह गुंजियाल ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि भ्रामक सूचनाएं फैलाने वाले इन्फ्लुएंसर या अन्य तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
चुनाव प्रक्रिया को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने के लिए बुधवार को पटना जिले में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के सभी मोबाइल ऐप्स का पहला रिहर्सल किया जाएगा। इस दौरान ईसीआईनेट, cVIGIL, ENCORE और PRO App का फील्ड ट्रायल किया जाएगा।
डीएम ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ को निर्देश दिया है कि वे सुबह 8 बजे तक अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहें। ट्रायल के दौरान प्रो ऐप की फील्ड टेस्टिंग की जाएगी, जिसके जरिए मतदान के दिन की रियल-टाइम रिपोर्टिंग की जा सकेगी। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने सभी 21 कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों और 14 निर्वाची पदाधिकारियों को भी चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया।