1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 14 Nov 2025 07:39:41 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के ताज़ा रुझानों में एनडीए ने “160 पार” का आंकड़ा हासिल कर लिया है। 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए आवश्यक 121 सीटों से कहीं आगे गठबंधन बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन अपने पिछले प्रदर्शन से भी पिछड़ता दिख रहा है।
सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में पोस्टल बैलेट ने प्रारंभिक दौर में ही नीतीश कुमार नेतृत्व वाले एनडीए को बढ़त दिला दी। एनडीए की बढ़त के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने गमछा लहराकर समर्थकों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने “छठी मईया की जय” के नारे के साथ शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने “गर्दा उड़ा दिया” और एनडीए की मेहनत को स्वीकार करते हुए फिर से जनादेश दिया है। उन्होंने दावा किया कि बिहार ने स्पष्ट संदेश दे दिया है— “फिर एक बार NDA सरकार।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को सबसे बड़ा जनादेश दिया है। उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुए कहा कि कुछ दलों के तुष्टिकरण आधारित MY फार्मूले के मुकाबले जनता ने इस बार नया, सकारात्मक MY फार्मूला चुना है— महिला और यूथ।