Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री से मचा धमाल, घर में बदल गए रिश्तों के समीकरण Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Patna News: पटना में चुनाव से पहले गाड़ी से लाखों रुपए बरामद, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता Road Accident In Bihar: पटना में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल Rohit Sharma Statement: गिल के वनडे कप्तान बनने पर पहली बार बोले रोहित,गौतम गंभीर और अगरकर को लेकर भी किया खुलासा Bihar Crime News: पटना के प्रेमी जोड़े की यूपी में बेरहमी से हत्या, युवती के भाई पर हत्या का आरोप Bihar Crime News: पटना के प्रेमी जोड़े की यूपी में बेरहमी से हत्या, युवती के भाई पर हत्या का आरोप Bihar BEd CET 2025 : बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड; जानिए कितने नंबर की होगी परीक्षा पूर्णिया में विद्या विहार क्रिकेट अकादमी की ओर से रमेश चंद्र मिश्रा मेमोरियल स्कूल T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, 23 नवम्बर को ग्रैंड फाइनल Atal Pension Yojna New Rule: बदल गया अटल पेंशन योजना का नियम, क्या आपने भी नहीं किया अपडेट; यहां देखें डिटेल
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 02 Jul 2025 03:27:03 PM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने की कोशिश शुरू हो गई है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता ऐसा है, अगर उनसे प्यार और मोहब्बत से बात कर लो तो अपनी पार्टी और देश के लिए कलेजा निकाल कर रख देता है. दहशत पैदा करके कार्यकर्ता से काम नहीं करा सकते हैं, प्यार और मोहब्बत देकर जो चाहिए सो कर लें. यह कहकर उन्होंने भाजपा के नेताओं को साफ मैसेज दे दिया.
राजनाथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पांच बातों को करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हर दिन राष्ट्र निर्माण की साधना में लगा रहता है. यही साधना बिहार में परिवर्तन की शक्ति बनकर उभर चुका है. यह एक संगठन की बैठक मात्रा नहीं है, बल्कि एक संकल्प सभा है . इस संकल्प की सिद्धी के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को 40 सालों से देख रहा हूं. हमारा कार्यकर्ता ऐसा है अगर उनसे प्यार और मोहब्बत से बात कर लो तो अपनी पार्टी और देश के लिए अपना कलेजा निकाल कर रख देता है. दहशत पैदा करके कार्यकर्ता से काम नहीं कर सकते हैं. प्यार और मोहब्बत देकर जो चाहिए सो कर लें . प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में सिद्ध किया है कि भारत बदल सकता है, भारत आगे बढ़ सकता है.बशर्ते नेतृत्व सशक्त हो, नियत साफ हो और नीति स्पष्ट हो,साथ ही राष्ट्र हित सर्वोपरि हो . उन्होंने कहा कि अगर बिहार का खोया हुआ गौरव लौट सकती है तो केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी और एनडीए ही लौट सकती है.
रक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी पांच काम करें. जनता से निरंतर संवाद करें . भाषण में विश्वास का संवाद हो, खोखले आश्वासन नहीं दे. वही बात बोलें जिसे जनता विश्वास करे. हर बूथ पर जाकर भाजपा की बात करें, सिर्फ भाषण ना दें, सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों से पूछें.
बिहार का आत्मविश्वास फिर से जगे, अतीत के गौरव को भविष्य की प्रेरणा बनाएं. लोगों को याद दिलाइए की यह वही धरती है जिसने भारत का सबसे बड़ा गणराज्य हदिया. जहां भगवान बुद्ध और महावीर ने ज्ञान दिया .लोगों को यह भी समझाएं कि भाजपा केवल सरकार नहीं चलाती है, बल्कि राष्ट्र निर्माण करती है. हम लोग राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं करते हैं, बल्कि समाज बनाने के लिए करते हैं. कांग्रेस और राजद जैसी राजनीतिक पार्टियों सिर्फ कुर्सी पाने की लालसा से प्रेरित हैं.भाजपा की प्रेरणा है राष्ट्र निर्माण. इन लोगों को सिर्फ सत्ता पाना लक्ष्य होता है .
हमारे कार्यकर्ताओं को मोदी मिशन का वाहक बना होगा . हमारी सरकार की उपलब्धियां और मोदी जी की लोकप्रियता अभूतपूर्व है. अब हमें इन उपलब्धियां की कहानी हर-हर तक पहुंचाएं. हर कार्यकर्ता को इस सरकार के 11 साल के कार्यों को घर-घर तक ले जाना होगा .
विपक्ष के द्वारा अनर्गल प्रचार किए जाएंगे , अफवाहें फैलाई जाएंगी. विपक्ष की झूठी बातें और भ्रम फैलाने को आप तथ्यों के साथ जवाब दीजिए. आप आत्मविश्वास के साथ जवाब दीजिए. अब हमें यह बात पहुंचानी है कि बिहार पिछड़ा नहीं है, बल्कि बिहार को पिछड़ा बनाया गया है. इसलिए बिहार पीछे रह गया.राजद और कांग्रेस फिर से विभाजन की हवा देंगे, जातियों - धर्म में बाटेंगे. विपक्ष जब नफरत की राजनीति की बात करें तो उसका जवाब और कुछ नहीं हो सकता, सेवा की राजनीति हो सकती है. इसी सेवा की राजनीति से उसका जवाब देना है.