Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Wed, 26 Feb 2025 01:02:43 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar cabinet expansion: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. भाजपा कोटे के विधायकों का शपथ ग्रहण होना है. बीजेपी नेतृत्व ने इस बार क्षेत्र और जाति पर फोकस किया है. चुनाव से पहले पार्टी सभी वर्ग को खुश करने की कोशिश कर रही है. इस बार के कैबिनेट विस्तार में राजपूत,भूमिहार, वैश्य, अति पिछड़ी जाति से आने वाले विधायकों को जगह दी जा रही है. मंत्री बनने की रेस में एक जाति से कई दावेदार थे. सभी एक-दूसरे को चित्त करने में जुटे रहे.
मंत्री पद की रेस में एक जाति से कई उम्मीदवार रहे,एक-दूसरे को करते रहे फोन
भाजपा नेतृत्व के सामने एक जाति से मंत्री बनने के कई दावेदार थे. सभी दावेदार इस कोशिश में लगे रहे कि मंत्री की लिस्ट में जगह मिल जाए. सभी दावेदार अपनी जाति के विधायकों को फोन कर पता लगा रहे थे, कहीं उनका नाम तो मंत्री की लिस्ट में नहीं है ? कभी खुद तो कभी अपने करीबियों से फोन करवाकर पता लगाने में जुटे रहे. एक वरिष्ठ नेता भी इस कोशिश में जुटे थे. वे भी फोन कर पता करते रहे. भाजपा के वरिष्ठ नेता को लग रहा था कि इस बार उन्हें कैबिनेट में जगह मिल सकती है. क्यों कि उनकी जाति से कोई मंत्री नहीं . लिहाजा अपनी जाति के विधायक को फोन कर पता लगाते रहे.
बता दें, भाजपा नेतृत्व के सामने कई एक जाति के कई नेताओं के नाम थे. उनमें से किसी एक का चयन करना था. राजपूत जाति से मंत्री बनाए जाने वालों की लिस्ट में कई विधायकों के नाम केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजे गए थे. इनमें से साहेबगंज से विधायक राजू सिंह का चयन किया गया है. भूमिहार जाति से भी कई नाम नाम भेजे गए थे. इनमें से एक बार फिर से जीवेश मिश्रा पर भाजपा नेतृत्व दांव लगा रहा है. वैश्य जाति से भी तीन-चार नामों पर विचार हुआ,लेकिन मुहर संजय सरावगी पर लगी है. दरभंगा से विधायक संजय सरावगी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
भाजपा कोटे से जिन लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है, उनमें राजपूत,भूमिहार,वैश्य अति पिछड़ी जाति से आने वाले नेता हैं. रीगा से विधायक मोतीलाल प्रसाद को मंत्री बनाया जा रहा है. ये तेली जाति से आते हैं. वहीं सिकटी से भाजपा विधायक विजय मंडल भी मंत्री बनेंगे. ये अति पिछड़ी जाति में कैवर्थ जाति से ताल्लुक रखते हैं. भाजपा कोटे से राजपूत जाति से आने वाले राजू सिंह भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजू सिंह साहेबगंज से भाजपा के विधायक हैं. जाले से भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा भी मंत्री बनाये जा रहे हैं. ये भूमिहार जाति से आते हैं.अमनौर से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार मंटू भी मंत्री बन रहे हैं. ये पिछड़ी जाति (कुर्मी) से आते हैं. दरभंगा से भाजपा विधायक संजय सरावगी भी मंत्री बन रहे हैं. ये वैश्य जाति से आते हैं. बिहार शरीफ से विधायक सुनील कुमार मंत्री बन रहे हैं. ये कुशवाहा जाति से आते हैं.
शपथ ग्रहण से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल का इस्तीफा हो गया है. बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 25 फरवरी को पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. इसके बाद बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए थे.