Bihar Election 2025: वोटिंग से पहले राहुल गांधी का बड़ा दाव, क्या बदलेगा समीकरण या होगा बड़ा खुलासा? Munger Election : मुंगेर चुनाव में वोटिंग से पहले बड़ा उलटफेर, जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह भाजपा में शामिल, बदले चुनावी समीकरण Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव: पहले चरण की 10 वीआईपी सीटों पर हाई-प्रोफाइल मुकाबला, 16 मंत्रियों की साख दांव पर Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Nov 2025 09:01:58 AM IST
- फ़ोटो
Bihar Election Campaign : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 121 सीटों पर मंगलवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब सियासी हलचल दूसरे चरण की 122 सीटों की ओर शिफ्ट हो चुकी है। सभी राजनीतिक दल और उनके स्टार प्रचारक अगले चरण में जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकने में जुट गए हैं। इस बीच पहले चरण के प्रचार में एनडीए, महागठबंधन और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सक्रियता और उनके मुद्दों ने चुनावी माहौल को और भी धारदार बना दिया है।
नीतीश कुमार: 41 सभाएं और दो रोड शो, 600 किमी की यात्रा
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 15 दिनों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में 41 चुनावी सभाएं कीं जिनमें समस्तीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई संयुक्त सभा भी शामिल है। उन्होंने दो रोड शो भी किया और इस दौरान 600 किलोमीटर की दूरी गाड़ी से तय की।
चुनावी अभियान की शुरुआत 21 अक्तूबर को मुजफ्फरपुर जिले की मीनापुर सीट से हुई। इन सभाओं में सीएम ने एनडीए के 92 उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे और 11 दिनों तक हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हुए जनसभाओं तक पहुंचे। उनके साथ जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा समेत एनडीए के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
नीतीश ने जिन मुद्दों को केंद्र में रखा:
राजद शासनकाल का कुशासन, भ्रष्टाचार और खराब कानून-व्यवस्था
परिवारवाद के खिलाफ हमला
अपने 20 साल के शासनकाल के विकास कार्यों का ब्यौरा
महिला सशक्तीकरण और सामाजिक सौहार्द
नौकरी, रोजगार और आर्थिक लाभ की योजनाएं
केंद्र के सहयोग से हुए विकास कार्य
भाजपा: जमीन से आसमान तक प्रचार अभियान
एनडीए में भाजपा, प्रचार अभियान में सबसे आगे रही। पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों ने 284 सभाएं कीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब तक 8 सभाएं, एक रोड शो और दो ऑनलाइन संवाद कर मतदाताओं से सीधे संपर्क साधा। उन्होंने समस्तीपुर, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, छपरा, आरा, नवादा, सहरसा और कटिहार में रैलियां कीं। पटना में रोड शो कर चुनावी तापमान और बढ़ाया।गृह मंत्री अमित शाह ने 18 सभाएं और दो बुद्धिजीवी सम्मेलन, जेपी नड्डा ने 9 सभाएं और एक रोड शो किया।
इसके अलावा
योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र फडणवीस – 10-10 सभाएं
मोहन यादव और शिवराज सिंह चौहान – 8-8 सभाएं
राजनाथ सिंह – 4 सभाएं
भाजपा ने हेलिकॉप्टर से उड़ान में भी बाजी मारी
पार्टी ने 9 हेलिकॉप्टर लगाए जिनसे पहले चरण तक 387 घंटे की उड़ानें भरी गईं। एक हेलिकॉप्टर का किराया प्रतिदिन लगभग 10 लाख रुपये बताया गया है।
भाजपा ने जिन मुद्दों को उछाला:
लालू-राबड़ी सरकार का जंगलराज
तेजस्वी यादव की अनुभवहीनता पर सवाल
राजद-कांग्रेस का भ्रष्टाचार
पिछले 20 वर्षों में चहुमुखी विकास
नौकरी, औद्योगिक विकास तथा घुसपैठ का मुद्दा
छठ पूजा के सम्मान का सवाल
तेजस्वी यादव: सबसे अधिक 96 सभाएं, युवाओं पर फोकस
महागठबंधन की ओर से सीएम फेस तेजस्वी यादव ने प्रचार अभियान की शुरुआत 24 अक्तूबर से की और अब तक 96 जनसभाएं संबोधित की हैं। उनका हेलिकॉप्टर 32 घंटे उड़ा। 29-30 अक्तूबर को तूफान ‘मोंथा’ के कारण उन्होंने वर्चुअल मोड में मतदाताओं को संबोधित किया। तेजस्वी का पूरा फोकस युवाओं और रोजगार पर रहा। उन्होंने एनडीए पर भ्रष्टाचार और गलत नीतियों का आरोप लगाया।
तेजस्वी के मुख्य मुद्दे:
10 लाख नौकरियां देने का वादा दोहराया
संविदा कर्मियों का स्थायीकरण
जातीय गणना और आरक्षण में बढ़ोतरी की मांग
महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण
भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा
कांग्रेस: राहुल, प्रियंका और खड़गे की एंट्री से बढ़ा जोश
पहले चरण में कांग्रेस 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस दौरान
राहुल गांधी – 9 सभाएं
प्रियंका गांधी – 4 सभाएं + 1 रोड शो
मल्लिकार्जुन खड़गे – 1 सभा
कांग्रेस नेताओं ने नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, औरंगाबाद, कुटुंबा और वजीरगंज समेत कई जिलों में चुनावी रैलियां कीं।
कांग्रेस ने जिन मुद्दों पर हमला बोला:
बेरोजगारी और बिहार की बदहाल स्थिति
आरोप कि भाजपा के हाथों में है नीतीश का रिमोट
वोट चोरी और लोकतंत्र पर खतरा
नौकरी और युवाओं के सशक्तिकरण का वादा
पीएम की कार्यशैली को ‘कमजोर’ बताना
आगे क्या?
पहले चरण के बाद अब पार्टियां अपनी पूरी रणनीति दूसरे चरण के उम्मीदवारों के समर्थन में लगाएंगी। मोदी और नीतीश की संयुक्त रैलियां, तेजस्वी की जन आक्रोश सभाएं और राहुल-प्रियंका की चुनावी मौजूदगी आने वाले दिनों में मुकाबला और रोचक बनाने वाली हैं। मतदान की तारीख नजदीक है, और बिहार की जनता अब तय करेगी कि “विकास का दावा” भारी पड़ेगा या “परिवर्तन का सवाल”।