मधुबनी में ट्रैक्टर से 301 KG गांजा बरामद, 75 लाख की खेप के साथ युवक गिरफ्तार जदयू प्रदेश सचिव साकेत कुमार सिंह ने राज्यपाल से की मुलाकात, अरेराज के महंत शिव शंकर गिरी महाविद्यालय में बी.एड और पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग Purnea Jail Raid: पूर्णिया के सेट्रल जेल में छापेमारी से हड़कंप, कैदियों के बीच मची अफरा-तफरी Bihar News: बिहार के इन जिलों में दूर होगी पेयजल की किल्लत, सरकार समाधान में जुटी Road Accident: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार Bihar News: संपत्ति के चक्कर में भतीजे ने चाची को चाक़ू से गोदा, हालत गंभीर Bihar News: जैसलमेर में शहीद हुए बिहार के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई Chandan Mishra Murder Case: पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या के वक्त कमरे में 2 अन्य साथी थे, एक को लगी थी गोली...दूसरा बाथरूम में बंद हो गया था Bihar Crime News: बिहार में अब चर्चित डॉक्टर को अपाचे सवार बदमाशों ने जबड़े में मारी गोली, हालत गंभीर Bihar News: बिहार में बढ़ते अपराध के बीच CM नीतीश पर हमलावर हुए चिराग, पुलिस को भी कटघरे में खींचा
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sat, 19 Jul 2025 02:55:11 PM IST
- फ़ोटो SELF
Bihar News: कांग्रेस पार्टी सूबे के युवाओं को धोखा दे रही है, भावनाओं से खेल रही है, बिहार के नौजवानों को पलायन को विवश कर रही है. यह काम पटना में किया जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर राज्य से बाहर भेजने पर मजबूर कर रही है. यह सब रोजगार मेला के माध्यम से किया जा रहा है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी नौजवानों को नौकरी देने का झांसा देकर पटना बुलाई थी. विभिन्न जिलों से हजारो युवा पटना पहुंचे थे. मेला में आने पर सभी नौजवानों को सच्चाई का अहसास हुआ, पता चला कि कांग्रेस पार्टी का चरित्र बदला नहीं है. दल ने एक बार फिर से नौजवानों के साथ छल किया, भावनाओं से खेला, ठगने का काम किया. रोजगार मेला में जब कांग्रेस पार्टी की पोल खुली तब गुंडे रूपी कार्यकर्ताओं ने मीडिया पर ही हमला बोल दिया.
भावनाओं का सौदा कर रही कांग्रेस
राजधानी पटना के ज्ञान भवन में कांग्रेस पार्टी की तरफ से शनिवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. मेला का शुभारंभ बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने किया. रोजगार मेला में पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. मेला का मकसद नौजवानों को रोजगार देना था. बताना था कि सरकार आपके लिए रोजगार और नौकरी की व्यवस्था नहीं कर रही है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी को आगे आना पड़ा. लेकिन यहां पार्टी का असली चरित्र एक बार फिर से सबके सामने आ गया. मकसद लोगों को रोजगार देना कत्तई नहीं था...बल्कि नौजवानों की सहानुभूति बटोर अपना उल्लू सीधा करना था.
12-15 की नौकरी का झांसा देकर पलायन को विवश कर रही कांग्रेस
कांग्रेस की तरफ से आयोजित रोजगार मेला में आये नौजवानों के पैर के नीचे से जमीन तब खिसक गई, जब उन्हें पता चला कि सिर्फ12 से 15 हजार की नौकरी का ऑफर दिया जा रहा है, वह भी बिहार में नहीं बल्कि महाराष्ट्र और राजस्थान में. यानि 12-15 हजार के रोजगार के लिए बिहार के युवाओं को 1500 किमी दूर भेजने की कोशिश की जा रही. राज्य के नौजवानों को पलायन के लिए विवश किया जा रहा. बताया जाता है कि कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने महाराष्ट्र व अन्य राज्यों की कई कंपनियों को हायर कर पटना बुलाया था. उन्हें बताया गया था कि पटना में सस्ते में नौजवान मिल जायेंगे, आप उन्हें हायर कर अपने यहां ले जायें. इससे आपको कम पैसे में मानव बल मिल जायेंगे और कांग्रेस पार्टी को बैठे-बिठाये नौजवानों की सहानुभूति मिल जायेगी. मैसेज जायेगा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी नौजवानों-बेरोजगारों की हितैषी है. इसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिल सकती है.
झांसा देकर बुलाया गया था- मेला में आये युवक
रोजगार मेला में आये कई नौजवानों से हमारी टीम ने बात की. बेरोजगारों ने कहा कि 12-15 हजार की नौकरी...वो भी मुंबई और राजस्थान में. इतना पैसा को कहीं कमाया जा सकता है. पैसा 12 हजार और काम मिलेगा मुंबई में. इसमें क्या खायेंगे और क्या बचायेंगे ? कांग्रेस पार्टी ने रोजगार मेला के नाम पर पटना बुलाकर धोखा देने का काम कर रही है. सासाराम, मोतिहारी,मुजफ्फरपुर से आये युवकों ने कहा कि इतना पैसा तो घऱ रहकर कमा रहे हैं. मुंबई क्यों जाएँगे. रोजगार मेला में अच्छे पगार वाली नौकरी देने का झांसा देकर बुलाया गया था, यहां आने के बाद सच से पर्दा उठ गया, इन लोगों का मकसद नौकरी देना नहीं बल्कि भावना से खेलना था. ये कांग्रेस नौजवानों को पलायन करने पर विवश करना चाहती है.