1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 16 Oct 2025 04:12:58 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. प्रथम चरण के लिए कल 17 तारीख अंतिम तारीख है,जबकि दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों का नामांकन 20 अक्टूबर तक होगा. एनडीए ने जहां सीटों का बंटावारा कर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. वहीं महागठबंधन में अब भी सीटों पर फाइनल बात नहीं हुई है. हालांकि इस बार एनडीए में भी कई सीटों को लेकर सहयोगी दलों के बीच जिच रहा. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अरवल सीट अपने पास ही रखा है. इस बार यहां से गोह के पूर्व विधायक मनोज शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
भाजपा की तरफ से सिंबल मिलने के बाद प्रत्याशी मनोज शर्मा चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. वे लागातर एनडीए घटक दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. अरवल से एनडीए प्रत्याशी मनोज शर्मा 18 अक्टूबर को नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन दाखिल करने के बाद अरवल में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि 18 तारीख को नामांकन सह विशाल जनसभा कार्यक्रम है. जनसभा में भाजपा-एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. उन्होंने मतदात मालिकों से आग्रह किया है कि आप सभी आएं और साथ मिलकर विकसित अरवल के निर्माण का संकल्प लें.
अरवल के भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने दावा किया है कि निश्चय ही, जनता ने NDA की विचारधारा को आत्मसात करते हुए, NDA को अपना आशीर्वाद और समर्थन देने का संकल्प लिया है।